All for Joomla All for Webmasters
टेक

Whatsapp यूजर्स को मिलने वाला है ये नया फीचर, ऐसे करेगा काम

Whatsapp का इस्तेमाल लोग दुनियाभर में करते हैं। यही वजह है कि इसमें समय के सात कई सुधार भी किए जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैं जो हाल ही में कंपनी ने किया है।

ये भी पढ़ें- इस फीचर के बारे में नहीं जानते होंगे आप, Whatsapp के सालों पुराने मैसेज यूं हो जाएंगे रिकवर

अब Desktop और Web Version पर भी View Once का ऑप्शन दिया जा रहा है। हालांकि पहले भी ये फीचर यूजर्स को मिल चुका है, लेकिन कुछ सिक्योरिटी रीजन्स की वजह से इसे हटा दिया गया था।

Whatsapp ने कुछ समय पहले ही Disappearing Messages फीचर इंट्रोड्यूस किया था जिसे ऑन करने के बाद आपके भेजे हुए मैसेज चुनिंदा समय में डिलीट कर दिए जाएंगे। अब यूजर्स चैट में फोटो और वीडियो को भी व्यू वन्स के साथ भेजे जा सकते हैं। लेटर फीचर अभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। हालांकि ये फीचर पहले भी डेस्कटॉप और वेब वर्जन पर ऑफर किया गया था। हालांकि सिक्योरिटी रीजन की वजह से इसे डिलीट कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- बैंक में गिरवी प्रॉपर्टी नहीं बचा पाए! आ गई नीलामी की नौबत, तब भी आपको मिलेंगे ये अधिकार…जान लीजिए नियम

अब एक बार फिर यूजर्स को ये फीचर ऑफर किया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये फीचर अब कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। लेटेस्ट ऐप वर्जन में ये मिल सकता है। इसलिए आप पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपने लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड किया हुआ है। इसके बाद यूजर्स को ये ऑप्शन मिलने वाला है। यानी आप चाहें तो यूजर्स को कोई भी डेटा व्यू वन्स के साथ दे देंगे।

कुछ समय पहले WhatsApp ने ऐप के बीटा वर्जन में नए कलर्स और एक्सेंट्स के साथ रीडिजाइन इंटरफेस की टेस्टिंग शुरू की थी। यह आईओएस और एंड्रॉइड दोनों के लिए था। गूगल प्ले स्टोर से WhatsApp एंड्रॉइड 2.23.20.76 अपडेट कर यह अपडेट ऑफर किया गया था।

ये भी पढ़ें-Indian Railways: रेलवे की अनोखी सर्विस! एक ही ट्रेन टिकट से 56 दिन तक कर सकते हैं यात्रा, जानिए बुकिंग प्रोसेस

इसमें न्यू बॉटम-टैब इंटरफेस भी था। लेफ्ट साइड कम्यूनिटी आइकन के साथ एक छोटे टैब में चैट, कॉल, स्टेटस टैब की वजह से आपके लिए इसे यूज करना भी काफी आसान हो गया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top