All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

सिर्फ 4.66 लाख में मिलेगी WagonR, जीएसटी 1 रुपया भी नहीं, मारुति का कुछ खास ग्राहकों को तोहफा!

Maruti Wagon R In CSD: कैंटीन स्टोर में वैगनआर के कुल 11 वैरिएंट्स उपलब्ध होंगे. ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में जवानों को उपलब्ध कराई जाएगी.

नई दिल्ली. देश की रक्षा करने वाले जवानों को मारुति ने एक खुशखबरी दी है. भारत की नंबर-1 कार मारुति सुजुकी वैगनआर (Wagon R) अब देशभर के कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट यानी CSD में उपलब्ध हो गई है. अब भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बालों के जवान इसे सस्ती कीमत पर खरीद पाएंगे. जवानों को इस कार पर सेवा एवं उत्पाद कर यानी जीएसटी में छूट दी गई है जिससे कार की ऑन-रोड कीमत काफी कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें– Affordable 7-Seater Cars: ये हैं 5 सबसे सस्ती 7-सीटर कारें, एक टोयोटा का मॉडल भी शामिल

गौरतलब है कि CSD में मारुति वैगनआर के बेस वैरिएंट की कीमत मार्केट रेट से 87,697 रुपये कम होगी. वहीं टॉप वैरिएंट खरीदने पर 1,09,463 रुपये की बचत होगी. आइये जानते हैं CDS से कार पर कितनी बचत होगी.

CSD में कितनी होगी कीमत?
कैंटीन स्टोर में वैगनआर के कुल 11 वैरिएंट्स उपलब्ध होंगे. ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में जवानों को उपलब्ध कराई जाएगी. इसे पेट्रोल के साथ सीएनजी में भी खरीदा जा सकेगा. आम लोगों के लिए मारुति वैगनआर की कीमत 5,54,500 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि कैंटीन स्टोर पर यह कार 4,66,803 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगी. यानी बेस वैरिएंट पर 87,697 रुपये की बचत होगी.

ये भी पढ़ें– दिल चुराने आई नई ‘हिमालयन 450’, चार स्प्लेंडर जितना है पॉवर, चलते-चलते ले सकते हैं म्यूजिक का मजा, कीमत है…

मारुति वैगनआर के फीचर्स
वैगनआर को चार वैरिएंट्स LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में बेचा जा रहा है. इसका LXi और VXi ट्रिम सीएनजी में भी उपलब्ध है. फीचर्स की बात करें तो, वैगनआर में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स मिलते हैं. पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी वेरिएंट पर) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मारुति वैगनआर का मुकाबला सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 से है.

ये भी पढ़ें– Royal Enfield Himalayan 452 हुई लॉन्च, बुकिंग भी शुरू; जानिए कीमत समेत पूरी डीटेल

इंजन, पॉवर और माइलेज
वैगनआर अपने टॉल बॉय डिजाइन के वजह से पॉपुलर है. इस वजह से इसमें भरपूर हेडरूम और लेगस्पेस मिलता है. वैगनआर की बात करें तो कंपनी इसके बेस मॉडलों को 1.0 लीटर के-सीरीज इंजन में पेश करती है, जबकि टॉप मॉडलों में यह 1.2-लीटर इंजन के साथ आती है. 1.0-लीटर इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है.

इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 88.5 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. वैगनआर की माइलेज भी काफी शानदार है. इसका 1.2 लीटर पेट्रोल एमटी वैरिएंट 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है, जबकि सीएनजी में ये कार 34.05 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज ऑफर करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top