All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

टाइप 3 डायबिटीज दिमाग पर करती है अटैक ! याददाश्त कमजोर होना भी संकेत, जानें इससे जुड़े 5 फैक्ट

What is Type 3 Diabetes: टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज के बारे में अधिकतर लोग जानते हैं, लेकिन टाइप 3 डायबिटीज के बारे में कम लोगों को ही पता है. यह एक खतरनाक बीमारी है, जो ब्रेन को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है. चलिए जानते हैं कि यह क्या बीमारी है और किस तरह दिमाग को प्रभावित करती है.

Is Type 3 Diabetes Dangerous: डायबिटीज दुनियाभर में सबसे ज्यादा तेजी से फैल रही है और यह मुख्य तौर पर दो तरह की होती है. अधिकांश लोग टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज के बारे में जानते हैं. दोनों ही डायबिटीज की वजह अलग हो सकती हैं, लेकिन दोनों ही कंडीशन में लोगों का ब्लड शुगर बढ़ जाता है और शरीर के अंगों को डैमेज करना शुरू कर देता है. क्या आपने कभी टाइप 3 डायबिटीज के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो आपको इस बारे में जरूर जान लेना चाहिए. टाइप 3 डायबिटीज अन्य दोनों डायबिटीज की तुलना में कहीं अधिक खतरनाक होती है. यह सीधे ब्रेन पर अटैक करती है और इसकी वजह से मेंटल प्रॉब्लम शुरू हो जाती हैं. हालांकि डॉक्टर्स इसे अल्जाइमर मानते हैं. अब सवाल है कि टाइप 3 डायबिटीज क्या है? चलिए इस बारे में जान लेते हैं.

ये भी पढ़ेंएनीमिया से बचाती है और वजन काबू में रखती है मसूर दाल, 4000 साल पहले पहुंची भारत!

मेडिकल न्यूज़ टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोग अल्जाइमर डिजीज को डिस्क्राइब करने के लिए टाइप 3 डायबिटीज शब्द का उपयोग करते हैं. हालांकि आधिकारिक स्वास्थ्य संगठन इस शब्द को स्वीकार नहीं करते हैं और अधिकांश डॉक्टर भी इसका उपयोग नहीं करते हैं. भले ही टाइप 3 डायबिटीज को आधिकारिक तौर पर डायबिटीज की कैटेगरी में नहीं रखा जाता है, लेकिन यह दिमाग से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. टाइप 3 डायबिटीज मस्तिष्क को प्रभावित करती है और अल्जाइमर डिजीज की वजह बन जाती है. इस बीमारी को डायबिटीज का घातक रूप भी कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंप्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकते हैं 3 फ्रूट्स ! तुरंत बना लें दूरी, वरना सेहत को होगा गंभीर नुकसान

डॉक्टर्स इस बीमारी को अल्जाइमर की श्रेणी में ही रखते हैं. इस बीमारी के नाम और रोग पर शोध आज भी चल रहा है. कुछ लोग इसे अल्जाइमर जैसी ही एक डिजीज मानते हैं. आमतौर पर इस बीमारी के चलते मरीज की याद्दाश्त पर गहरा असर पड़ता है. जिसके कारण उसे दिमाग से जुड़े कई रोग हो सकते है. दिमाग से जुड़ी यह बीमारी पैतृक भी हो सकती है, जिसके वजह से पीढ़ी दर पीढ़ी फैलने का खतरा भी रहता है. इस बीमारी से जुड़े लक्षण काफी आम और सुनने में सहज सुनाई देते है. लेकिन समय रहते अगर उनकी जांच नहीं कराई तो वह काफी घातक भी साबित हो सकते हैं

ये भी पढ़ेंडायबिटीज और बालों के झड़ने में अमृत है यह फल, छिपे हैं कई चमत्कारी गुण, जानें और भी फायदें

आपको जानकर हैरानी होगी कि टाइप 3 डायबिटीज के लक्षण काफी कॉमन होते हैं और इनकी पहचान करना काफी मुश्किल होता है. याद्दाश्त कमजोर होना, नई योजनाएं बनाने और लिखने में दिक्कत का सामना करना, घर की आम गतिविधियों को पूरा करने में नाकाम रहना, मिलने की जगह बार बार भूल जाना, किसी एक विषय पर अपनी राय ना बना पाना, सामाजिक और आर्थिक कार्यों के प्रति कम होती रुचि, चीजें इधर उधर रखकर भूल जाना, मूड में काफी तेजी से बदलाव होना और लिखी हुई बातों को समझने में दिक्कत आना इस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top