All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकते हैं 3 फ्रूट्स ! तुरंत बना लें दूरी, वरना सेहत को होगा गंभीर नुकसान

Worst Foods For Pregnancy: गर्भवती महिलाओं को खाने-पीने को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. ऐसा करने से उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान हो सकता है. सही डाइट से ही प्रेग्नेंट महिलाएं और उनके बच्चे का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. डॉक्टर से जानते हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कैसी डाइट लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंWinter tips: सर्दी में 5 बीमारियों का सबसे अधिक खतरा, सेहत का ख्याल रखना ही समझदारी, जानें लक्षण और बचाव के तरीके

Foods To Avoid in Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को सेहत को लेकर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. प्रेग्नेंसी एक ऐसा पीरियड होता है, जिसमें महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं और उन्हें कई तरह के इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है. प्रेग्नेंसी के दौरान सही डाइट लेना बेहद जरूरी होता है और जंक फूड्स से दूरी बनाने की जरूरत होती है. एक्सपर्ट गर्भवती महिलाओं को अलग-अलग समय पर अपने खान-पान में कुछ बदलाव करने की सलाह देते हैं. दरअसल गर्भ में पल रहे बच्चे को सही पोषक तत्वों की जरूरत होती है, ताकि उसका विकास सामान्य तरीके से हो. अगर प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भवती महिलाएं सही डाइट नहीं लेंगी, तो उसका असर गर्भ में पल रहे बच्चे की ग्रोथ पर होगा. इसी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें डॉक्टर्स से जान लेते हैं.

ये भी पढ़ें बार-बार पेन किलर खाने से बेहतर… करें ये देसी उपचार, दर्द कमर में हो या पीठ में होगा छूमंतर

इस बारे में दिल्ली के फोर्टिस ला फेम हॉस्पिटल के ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सुप्रिया कहती हैं कि प्रेग्नेंट महिलाओं को अपने खानपान का खास ध्यान रखना चाहिए. पहले तीन महीने में पपीता, अनानास और एवाकाडो जैसे फ्रूट्स का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से उनकी सेहत और गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान हो सकता है. प्रेग्नेंसी के तीन महीने के बाद महिलाओं को पौष्टिक आहार लेना चाहिए, जिससे उन्हें अधिक मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, विटामिन और मिनरल्स मिलें. महिलाओं को दूध, दही, पनीर, फ्रूट, हरी सब्जियां, दालें, सोया, टोफू अधिक मात्रा में लेना चाहिए. इसके अलावा नॉन वेज खाने वाली महिलाओं को अंडा, फिश, चिकन का हफ्ते में दो दिन सेवन करना चाहिए. इससे प्रेग्नेंसी और उसके बाद भी महिला और शिशु स्वस्थ रहेंगे.

ये भी पढ़ेंडायबिटीज और बालों के झड़ने में अमृत है यह फल, छिपे हैं कई चमत्कारी गुण, जानें और भी फायदें

प्रेग्नेंट महिलाओं की लाइफस्टाइल और सावधानियों को लेकर फोर्टिस ला फेम हॉस्पिटल के ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की एडिशनल डायरेक्टर डॉ. जूही जैन कहती हैं कि प्रेग्नेंट होना महिलाओं के लिए प्रकृति का सबसे सुखद अहसास है और इसे महसूस करना चाहिए. गर्भवती महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान घर का बना ताजा खाना खाएं और प्रोटीन, हरी सब्जियों और फलों का सेवन जरूर करें. फास्ट फूड, जंक फूड और बाहर के खाने से दूर रहें. दिनभर एक्टिव रहें और ज्यादा से ज्यादा टहलें. प्रेग्नेंसी के चार महीने बाद महिलाएं योग कर सकती हैं. डॉक्टर की सलाह पर ब्लड, यूरिन टेस्ट और अल्ट्रासाउंड करवाएं. ब्लड प्रेशर लगातार चेक करवाते रहें. प्रेग्नेंट महिलाएं जरूरी वैक्सीन अवश्य लगवाएं. फोलिक एसिड की गोली प्रेग्नेंसी के पहले तीन महीने में लेना जरूरी है. अच्छे हॉस्पिटल में डिलीवरी करवाएं और डॉक्टर के संपर्क में रहें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top