All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Masked Aadhaar Card: फ्रॉड से बचने के लिए अपने ‘आधार’ को करें मास्क, जानिए क्या है ये और कैसे मिलता है?

Aadhaar Card

आज के समय में आधार एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन चुका है. बैंक अकाउंट खुलवाने, स्कूल कॉलेज के एडमिशन, प्रॉपर्टी खरीदने, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड (PAN Card)  बनवाने से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.  

ये भी पढ़ें– बढ़ेगी या घटेगी आपके Loan की EMI, इस हफ्ते होगा ब्याज दर पर फैसला, जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट्स

आधार का यूज बढ़ने के साथ इससे जुड़ी फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. इसी फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने Masked Aadhaar की शुरूआत की. इससे आपकी डिटेल्स चोरी होने का खतरा कम हो जाता है. साथ ही यह एक सिक्योर विकल्प बनकर उभर रहा है. आइए जानते हैं क्या है मास्क आधार कार्ड. 

क्या होता है मास्कड आधार

मास्क्ड आधार एक ऐसी सुविधा है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के जरिए गोपनीयता बढ़ाने और आधार जानकारी के जोखिम को कम करने के लिए पेश किया गया है. एक मास्क्ड आधार में, आधार संख्या के पहले 8 अंक छिपे होते हैं, वहीं केवल आखिरी 4 अंक दिखाई देते हैं. जबकि महत्वपूर्ण डीटेल्स जैसे नाम, फोटोग्राफ और क्यूआर कोड दिखाई देते हैं.

कहां कर सकते हैं यूज

UIDAI की गाइडलाइंस के मुताबिक, केवल वही संस्थाएं आपके आधार कार्ड की डीटेल्स और कार्ड को अपने पास रख सकते हैं जिन्हें लाइसेंस प्राप्त है. यानी गैर-लाइसेंसी संस्थाएं आपका आधार कलेक्ट नहीं कर सकती हैं. इसलिए जब भी आप किसी ऐसी जगह जाते हैं जिसके पास लाइसेंस नहीं है, तब आप Masked Aadhar का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Credit Card: कैसे करें क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल, ताकि कभी न हो कोई परेशानी! आपकी मदद करेंगे ये बातें

इसे आप आसानी से UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

कैसे करें डाउनलोड

1. सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in. वेबसाइट पर जाएं.

2. अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आइडी डाल कर, कैप्चा भरें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें. इसके बाद Services सेक्शन से Download Aadhaar चुनें. 

3. Do you want a masked Aadhaar? का विकल्प चुनें. यह विकल्प आपको Review your Demographics Data के अंतर्गत मिलेगा. 

4. इसके बाद Download पर पर क्लिक करें. मास्क्ड आधार पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.

ये भी पढ़ें– Phone हो जाए चोरी, तो कैसे फोनपे, गूगल पे और पेटीएम UPI ID करें ब्लॉक? जानें पूरा प्रॉसेस

5. इस आधार कार्ड को खोलने के लिए भी आपको पासवर्ड की जरूरत होती है. इसके लिए आपको पासवर्ड डालना होगा. पासवर्ड है- आपके नाम के पहले चार अक्षर (आधार में) कैप्टिल लैटर में और आपके जन्म के वर्ष को YYYY में डालना होगा. उदाहरण के तौर पर-अगर आपका नाम Kumkum है और आपका जन्मवर्ष 2003 है तो आपका पासवर्ड होगा KUMK2003. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top