All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market: निफ्टी 21000 के पार, सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, INDUSINDBK-HCL टॉप गेनर्स

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे.

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. निफ्टी फिर 21000 के पार निकल गया है. जबकि सेंसेक्स में करीब 150 अंकों की तेजी दिख रही है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. जबकि आटो और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में. फिलहाल सेंसेक्स में 141 अंकों की बढ़त नजर आ रही है और यह 69,966.37 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी आज 37 अंक बढ़कर 21007 के लेवल तक पहुंच गया. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, HCLTECH, TATAMOTORS, SBI, KOTAKBANK, ITC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, M&M, SUNPHARMA, TITAN, WIPRO, MARUTI शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंइस IPO ने ग्रे मार्केट में मचाया धमाल, हर शेयर पर 480 रुपये का मुनाफा होने के मिल रहे संकेत

Dow Jones 130 अंक बढ़कर बंद

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 130 अंकों की बढ़त रही और यह 36247.87 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 64 अंकों की तेजी रही और यह 14,403.97 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 19 अंक बढ़कर 4604.37 के लेवल पर बंद हुआ.  

एशियाई बाजारों में बिकवाली

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY फ्लैट है, जबकि निक्‍केई 225 में 1.55 फीसदी की बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.74 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग करीब 2.05 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.03 फीसदी और कोस्‍पी में 0.10 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.76 फीसदी गिरावट है.

ये भी पढ़ेंशेयर बाजार में मोटे पैसे इन्वेस्ट करते समय भूलकर भी ना करें ये गलती, डूब जाएगी खून-पसीने की कमाई!

क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब  

तेल की कीमतों में शुक्रवार को बढ़ोतरी हुई, लेकिन फिर भी रिकॉर्ड उत्पादन और मांग की चिंताओं के कारण कीमतों पर लगातार सातवें सप्ताह गिरावट दर्ज की गई. जनवरी के लिए वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कांट्रैक्‍ट 1.89 डॉलर या 2.73 फीसदी बढ़कर 71.23 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. फरवरी के लिए ब्रेंट क्रूड कांट्रैक्‍ट  1.79 डॉलर या 2.42 फीसदी बढ़कर 75.84 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. शुक्रवार की तेजी के बावजूद अमेरिकी कच्चे तेल और ब्रेंट क्रूड में बीते हफ्ते करीब 4 फीसदी की गिरावट आई. 

FIIs और DIIs डाटा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 8 दिसंबर को शुद्ध रूप से 3,632.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 434.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ेंIPOs Next Week: पैसा रखें तैयार, आ गई कमाई की बारी, ये आईपीओ बरसाएंगे झमाझम पैसे!

NSE के तहत F&O बैन लिस्‍ट में स्‍टॉक 

NSE ने 11 दिसंबर के लिए Hindustan Copper को अपनी F&O बैन लिस्‍ट में शामिल किया है, जबकि Balrampur Chini Mills, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, National Aluminium Company, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्‍ट में बरकरार रखा है. वहीं India Cements को इस लिस्‍ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top