All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Realme ने लॉन्च किया 14 हजार से सस्ता 5G फोन, धांसू डिजाइन के साथ पाएं गजब फीचर्स

Realme V50 और Realme V50s को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन Realme 11x से मिलते-जुलते हैं, लेकिन इनका कैमरा अलग है और ये Realme 11x की तुलना में स्लो स्पीड में चार्ज होते हैं. आइए जानते हैं Realme V50, V50s की कीमत और फीचर्स…

रियलमी ने चीन में दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. ये दोनों फोन 5G सपोर्ट करते हैं और एक ही सीरीज़ के हैं. इन फोन का नाम Realme V50 और Realme V50s है. दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन एक जैसी है, लेकिन उनमें से एक दूसरे की तुलना में महंगा है. ये फोन Realme 11x से मिलते-जुलते हैं, लेकिन इनका कैमरा अलग है और ये Realme 11x की तुलना में स्लो स्पीड में चार्ज होते हैं. आइए जानते हैं Realme V50, V50s की कीमत और फीचर्स…

ये भी पढ़ें– भारत में आने से पहले OnePlus के इस फोन ने चीन में मचाया तहलका! तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड

Realme V50, V50s Specifications

Realme V50 सीरीज़ के फोन में फ्लैट फ्रेम और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है. इसका वजन भी 190 ग्राम है और 7.89mm मोटा है. इनमें 6.72 इंच का पंच-होल डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है. इन स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर है. ये स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करते हैं.

ये भी पढ़ें– Apple ला रहा 50 से सस्ता iPhone! लीक हुए फीचर्स, बड़ा होगा डिजाइन और बैटरी होगी दमदार

Realme V50, V50s Camera

इन स्मार्टफोन्स में पीछे की तरफ दो कैमरे हैं. एक मुख्य कैमरा है जो 13 मेगापिक्सल का है, दूसरा डेप्थ सेंसर लगता है. फ्रंट में एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है. इन स्मार्टफोन्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 5,000mAh की बैटरी है. लेकिन चार्जिंग स्पीड के बारे में नहीं बताया गया है. 

Realme V50, V50s Price

ये भी पढ़ें– Vivo लाया बजट में गदर फोन, 14 हजार में मिल रहे हैं भरभर कर फीचर्स, डिस्प्ले है जबरदस्त

रियलमी V50:

6GB रैम + 128GB स्टोरेज – 1,199 युआन (लगभग ₹14,000)
8GB रैम + 256GB स्टोरेज – 1,399 युआन (लगभग ₹16,000)

रियलमी V50s:

6GB रैम + 128GB स्टोरेज – 1,499 युआन (लगभग ₹17,000)
8GB रैम + 256GB स्टोरेज – 1,799 युआन (लगभग ₹20,000)

इन स्मार्टफोन्स को पर्पल डॉन या मिडनाइट ब्लैक रंग में खरीदा जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top