All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SpiceJet Share: बोर्ड ने दी ₹2250 करोड़ जुटाने की मंजूरी, Q2 में घाटा भी हुआ आधा, बुधवार को स्टॉक पर रखें नजर

SpiceJet

SpiceJet Share: एविएशन कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें– CPI Inflation: खुदरा महंगाई नवंबर में बढ़कर 3 महीने के हाई 5.55% पर, अक्टूबर में IIP ग्रोथ 16 महीने के हाई पर

SpiceJet Share: एविएशन कंपनी स्पाइसजेट ने आज वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तिमाही नतीजे जारी किए हैं. संकट में घिरी एयरलाइंस की मंगलवार को हुई कंपनी बोर्ड बैठक में इक्विटी शेयर जारी करके 2250 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने को भी मंजूरी दे दी है. SpiceJet के बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर इक्विटी शेयर/इक्विटी वारंट जारी करने को मंजूरी दे दी है. स्पाइसजेट ने अपनी तिमाही नतीजों में बताया कि कंपनी को सितंबर तिमाही में एयरलाइन को 428 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 835 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

ये भी पढ़ें– Tax Regime: ओल्‍ड या न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम, क‍िसे क‍िया ज्‍यादा पसंद? बजट से पहले सामने आई जानकारी

2250 करोड़ रुपये फंड का इंतजाम

स्पाइसजेट लिमिटेड (SpiceJet Limited) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की आज हुआ बैठक में वित्तीय संस्थानों, एफआईआई, एचएनआई और निजी निवेशकों को इक्विटी शेयर जारी करके 2,250 करोड़ रुपये (लगभग 270 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक की नई पूंजी जुटाने को मंजूरी दी गई, जिसका उद्देश्य एयरलाइन की वित्तीय स्थिति को मजबूत करना है.

बोर्ड ने एक सर्वसम्मत निर्णय में, निजी प्लेसमेंट के आधार पर इक्विटी शेयर/इक्विटी वारंट जारी करने पर विचार किया और मंजूरी दे दी, जो कि आवश्यकतानुसार शेयरधारक और विनियामक अनुमोदन के अधीन होगा.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: सोने ने फिर पकड़ी रफ्तार, भाव ₹61300 के पार, चेक करें आज का रेट

तिमाही नतीजों में 428 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

FY24 की दूसरी तिमाही में स्पाइसजेट को 428 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ. ये पिछले वर्ष की समान अवधि से करीब आधा है, क्योंकि SpiceJet को वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में इसका शुद्ध घाटा 835 करोड़ रुपये था. तिमाही नतीजों में एयरलाइंस ने बताया कि मजबूत पैसेंजर बिजनेस के साथ ऑपरेटिंग मार्जिन भी सुधरा है. 

इस तिमाही में एयरलाइन ने 13 नए रूट्स पर अपनी सर्विस शुरू की है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top