All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SpiceJet: स्पाइसजेट का अनोखा ऑफर, कंपनी ने ग्राहकों को दिया ये विकल्प

SpiceJet

SpiceJet new scheme: इस नई स्कीम की बात करें तो यह सेवा पैसेंजर्स को उनकी बुकिंग रिजर्व करने में सक्षम बनाती है. ताकि चुनी हुई फ्लाइट में टिकट मिलना सुनिश्चित होने के साथ उनके सफर की तैयारियों को आखिरी रूप देते समय किराया भी न बढ़े.

ये भी पढ़ें Post Office Scheme: इस योजना में मिलता है बढ़िया रिटर्न, 100 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं निवेश

SpiceJet fare lock offer: एविएशन कंपनी स्पाइसजेट ने गुरुवार को ‘स्पाइसलॉक’  (SpiceLock) को फिर से शुरू करने की घोषणा की, जो अपने आप में एक अनूठी सेवा है. इससे यात्रियों को बिना नाम के 48 घंटे के लिए अपना वांछित किराया लॉक करने की सुविधा मिलती है. इस प्रकार कंपनी के यात्रियों को किराया महंगा होने, सीटों की उपलब्धता या सह-यात्रियों को अंतिम रूप देने की चिंता किए बिना अपनी ट्रिप प्लान करने में मदद मिलती है. 

फेयर लॉकिंग सेवा के कई फायदे

इस फेयर लॉकिंग सर्विस की बात करें तो ये सेवा अपने पैसेंजर्स को उनकी बुकिंग रिजर्व करने में सक्षम बनाती है ताकि चुनी हुई फ्लाइट की सभी टिकट बिक न जाए. वहीं यात्रा की प्लानिंग को आखिरी रूप देते समय किराया भी न बढ़े. इस स्कीम का फायदा नाम के साथ या बिना नाम के भी उठाया जा सकता है, जिससे यह अतिरिक्त सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाता है.

घरेलू और इंटरनेशनल दोनों रूट पर होगा फायदा

स्पाइसजेट द्वारा संचालित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों में उड़ान भरने वाले यात्री अब सुनिश्चित सीट और मूल्य सुरक्षा के साथ इस सेवा का आनंद ले सकते हैं. यह सेवा उन उड़ानों के लिए लागू होगी है जहां यात्रा की तारीख डोमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग की तारीख से कम से कम सात दिन और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 15 दिन है.

मामूली पेमेंट से लॉक होगा किराया

ग्राहक 99 रुपये से शुरू होने वाले मामूली शुल्क का भुगतान कर स्पाइसलॉक का विकल्प चुन सकते हैं. सरकार ने जहां हवाई किराए की सीमा हटा दी है, वहीं कई एयरलाइंस यात्रियों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर लेकर आई है.

ये भी पढ़ें– Stock Market Opening : मंदी की आशंका से घबराए निवेशक, खुलते ही औंधे मुंह गिरे सेंसेक्‍स और निफ्टी

मेकओवर की कोशिश कर रही स्पाइसजेट

गौरतलब है कि इन दिनों इस कंपनी की हालत बहुत खराब है. कंपनी फंड की किल्लत का सामना कर रही है. स्पाइसजेट को 30 जून को समाप्त तिमाही में 784 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि एक साल पहले कंपनी को 731 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. मार्च को समाप्त तिमाही में कंपनी को 485 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इन्ही चुनौती भरे कुछ हालातों से पार पाने के लिए एयरलाइन ने आशीष कुमार को अपना सीएफओ यानी मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है. आशीष कुमार ने संजीव तनेजा की जगह ली है, जिन्होंने 31 अगस्त को अपना पद छोड़ दिया था. स्पाइसजेट में शामिल होने से पहले आशीष कुमार जनवरी 2019 से इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज में वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट फाइनेंस) के रूप में काम कर रहे थे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top