All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बैंक खाते में जीरो बैलेंस तब भी निकाल सकेंगे ₹10000, मोदी सरकार की इस स्कीम से जुड़े 51 करोड़ ग्राहक

PM JanDhan Yojana: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में कई योजनाओं की शुरुआत की थी। इसमें से एक बड़ी योजना प्रधानमंत्री जन धन खाते खोलने की थी।

ये भी पढ़ें– Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बांड इश्यू की कीमत तय, इतना रहेगा एक ग्राम सोने का रेट, सोमवार से खरीद शुरू

इसका मकसद देश के हर गरीब को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में लाना था। केंद्र सरकार ना सिर्फ इस अकाउंट में पीएम किसान स्कीम जैसी सरकारी योजनाओं के पैसे भेजती है बल्कि ग्राहकों को कई खास सुविधाएं भी मिलती हैं। ऐसी ही एक सुविधा ओवरड्राफ्ट की है। इसके तहत बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होने की स्थिति में भी ग्राहकों को पैसे निकालने की सुविधा मिलती है।  

कितनी है लिमिट

ओवरड्राफ्ट की लिमिट 10 हजार रुपये की है। बिना शर्त के 2,000 रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : बिहार वालों पर बढ़ा बोझ! महंगा हो गया पेट्रोल, यूपी वालों को मिलेगा सस्‍ता

इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष की गई है। बता दें कि पहले ओवरड्राफ्ट की लिमिट 5,000 रुपये थी। यह लिमिट बढ़कर अब 10,000 रुपये हो गई है।

खोले जा चुके 51 करोड़ से ज्यादा अकाउंट 

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किसनराव कराड के मुताबिक 29 नवंबर 2023 तक कुल 51.04 करोड़ प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) खाते खोले गए हैं। इसमें 2,08,855 करोड़ रुपये की जमा राशि है। 22 नवंबर तक कुल 4.30 करोड़ पीएमजेडीवाई खातों में शून्य बैलेंस है क्योंकि यह योजना पीएमजेडीवाई खातों में किसी भी न्यूनतम बैलेंस को बनाए रखने की गैर-आवश्यकता की अंतर्निहित सुविधा प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें– SBI से लोन लेने वालों को झटका, आज से लागू हुआ नया न‍ियम; 31 द‍िसंबर तक होम लोन पर छूट

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जनधन खातों में से लगभग 55.5 प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं और 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण/अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं। इसके अलावा, इन खातों के लिए लगभग 34 करोड़ ‘रुपे कार्ड’ बिना किसी शुल्क के जारी किए गए हैं, जिसके तहत 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जाता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top