All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI से लोन लेने वालों को झटका, आज से लागू हुआ नया न‍ियम; 31 द‍िसंबर तक होम लोन पर छूट

SBI Loan Interest Rates: छह महीने की एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.55% हो गई है. ग्राहकों के लोन से जुड़े एक साल के एमसीएलआर को 8.55% से 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.65% कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें– सरकारी कर्मचारियों को बिना ब्‍याज का लोन, मर्जी से चुकाएं ईएमआई, कहां मिलती है ऐसी कमाल की सुविधा

SBI MCLR December 2023: अगर आपने एसबीआई से लोन ल‍िया है या लोन लेने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो इस खबर से अपडेट हो जाइए. जी हां, देश के सबसे बड़े पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) ने एमसीएलआर (MCLR) और बेस रेट को बढ़ा द‍िया है. नई दर को बैंक की तरफ से 15 दिसंबर, 2023 को लागू कर द‍िया गया है. एसबीआई की वेबसाइट पर भी इस बारे में जानकारी अपडेट कर दी गई है. एमसीएलआर वह म‍िन‍िमम ब्‍याज दर है, ज‍िस पर बैंक ग्राहकों को लोन दे सकता है. एसबीआई ने बेस रेट को 10.10% से बढ़ाकर 10.25% कर दिया है.

तीन साल वाली एमसीएलआर 10 बेस‍िस प्‍वाइंट बढ़ी

एसबीआई की द‍िसंबर 2023 के ल‍िए एमसीएलआर दरें 8% और 8.85% के बीच हैं.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : बिहार वालों पर बढ़ा बोझ! महंगा हो गया पेट्रोल, यूपी वालों को मिलेगा सस्‍ता

ओवरनाइट एमसीएलआर दर 8% तय की गई है. एक महीने और तीन महीने के ल‍िए एमसीएलआर दर को 8.15% से बढ़ाकर 8.20% कर द‍िया गया है. छह महीने की एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.55% हो गई है. ग्राहकों के लोन से जुड़े एक साल के एमसीएलआर को 8.55% से 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.65% कर दिया गया है. दो साल और तीन साल वाले एमसीएलआर को में भी 10 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 8.75% और 8.85% हो गया है.

इसके अलावा, बीपीएलआर में भी 15 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया गया है और इसे बढ़ाकर 15 परसेंट कर द‍िया गया है. यह बदलाव भी 15 दिसंबर 2023 से लागू हो गया है. एसबीआई ने हाल ही में होम लोन की ब्याज दर में 65 बेस‍िस प्‍वाइंट तक की कमी के साथ स्‍पेशल फेस्‍ट‍िव सीजन ऑफर पेश क‍िया है.

ये भी पढ़ें– वेटिंग लिस्‍ट का टंटा ही खत्‍म! ट्रेन में हमेशा मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने बनाया 1000000000000 रुपये का प्‍लान

यह ऑफर 31 दिसंबर, 2023 तक वैल‍िड है. बैंक की तरफ से होमलोन 8.4% की दर पर द‍िया जा रहा है. इसके अलावा, ग्राहक एसबीआई टॉप-अप हाउस लोन पर भी 8.9% की र‍ियायती दर का फायदा उठा सकते हैं. यानी 1 जनवरी से आपको होम लोन के ल‍िए ज्‍यादा ब्‍याज देना होगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top