All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्ली: इजरायली एम्बेसी में धमाका, पुलिस सर्च ऑपरेशन में लगी, स्पेशल सेल की टीम भी मौके पर

Israeli Embassy Blast: एक प्रत्यक्षदर्शी ने घटना के संबंध में कहा, “यह धमाका शाम 5 बजे के आसपास हुआ, मैं अपनी ड्यूटी पर था और एक बड़ी आवाज सुनी. जब मैं बाहर आया, तो मैंने एक पेड़ के ऊपर से धुआं निकलते देखा, मैंने बस इतना ही देखा… पुलिस ने मेरा बयान ले लिया है.”

ये भी पढ़ें –  45 दिन बीत गए, सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई के बाद भी नहीं आया पैसा…जानिए अब क्या करना होगा

नई दिल्ली. दिल्ली में स्थित इजरायली एम्बेसी में मंगलवार को धमाके की खबर ने सभी को चौंका दिया है. बताया जा रहा है कि यह धमाका  इजरायली दूतावास के पीछे खाली पड़े प्लॉट में हुआ. एक शख्स ने पुलिस को कॉल कर धमाके की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस सर्च ऑपरेशन में लगी है, पर अब तक कुछ मिला नहीं है. हालांकि, मौके पर जांच जारी है. इस बीच, स्पेशल सेल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है.

धमाके की जगह के पास केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के सिक्योरिटी गार्ड ने दावा किया है कि उसने सब कुछ अपनी आंखों से देखा है. गार्ड तेजू क्षेत्री ने न्यूज़18 से कहा, “धमाके की आवाज सुनी थी और धुआं उठता भी देखा. मैंने तेज धमाका सुना और बाहर आकर देखा तो कुछ नहीं था. साथ में धुआं भी उठता देखा. धमाके की आवाज इजरायल एम्बेसी तक पहुंची.”

ये भी पढ़ें –  यूजीसी नेट 2023 दिसंबर की आंसर-की जल्द, जानिए कहां और कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

नई दिल्ली में इज़रायली दूतावास ने भी धमाके की पुष्टि कर दी है. दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि शाम 5:10 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा दल अभी भी स्थिति की जांच कर रहे हैं.”

एक प्रत्यक्षदर्शी ने घटना के संबंध में कहा, “यह धमाका शाम 5 बजे के आसपास हुआ, मैं अपनी ड्यूटी पर था और एक बड़ी आवाज सुनी. जब मैं बाहर आया, तो मैंने एक पेड़ के ऊपर से धुआं निकलते देखा, मैंने बस इतना ही देखा… पुलिस ने मेरा बयान ले लिया है.”

ये भी पढ़ें –  किसानों को मिला बकाया बोनस, खातों में ट्रांसफर किए गए 3,716 करोड़ रुपये, अब सरकार ने किया एक और वादा

इजरायली दूतावास में धमाके की खबर ऐसे समय में आई है, जबकि इजरायल एक साथ तीन मोर्चों पर जंग लड़ रहा है. एक तरफ, जहां वह गाजा में हमास से लोहा ले रहा है, तो दूसरी तरफ हूती विद्रोहियों और हिजबुल्ला के खिलाफ भी उसने मोर्चा खोल रखा है.

एक दिन पहले ही ईरानी मीडिया ने दावा किया था कि सीरिया में संदिग्ध इज़रायली हमले में एक वरिष्ठ ईरानी कमांडर की मौत हो गई है. तस्नीम समाचार एजेंसी ने कहा था कि कमांडर सैय्यद रज़ी मौसवी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के ‘एक अनुभवी सैन्य सलाहकार’ थे.

इसमें कहा गया है कि वह दमिश्क के दक्षिण-पूर्व में सैय्यदा ज़ैनब क्षेत्र पर एक हवाई हमले में मारे गए. इज़रायल ने पिछले साल से सीरिया में कई सैन्य हमले किए हैं, जिसे वह ईरान से जुड़े टारगेट बताता है. 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद पिछले महीनों में हमलों में लगातार इजाफा हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top