All for Joomla All for Webmasters
समाचार

किसानों को मिला बकाया बोनस, खातों में ट्रांसफर किए गए 3,716 करोड़ रुपये, अब सरकार ने किया एक और वादा

छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान भाजपा ने किसानों से बकाया बोनस की राशि देने का फैसला किया था. राज्य सरकार ने 12 लाख किसानों के खातों में बोनस के रूप में 3,716 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं.

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 12 लाख किसानों के खातों में बोनस के रूप में 3,716 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मोदी की गारंटी का वादा सुशासन दिवस के मौके पर पूरा कर दिया है.

ये भी पढ़ें – 45 दिन बीत गए, सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई के बाद भी नहीं आया पैसा…जानिए अब क्या करना होगा

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के बेन्द्री गांव में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 12 लाख से अधिक किसानों को 2 वर्ष (खरीफ विपणन वर्ष 2014—15 और 2015—16) के धान के बकाया बोनस के रूप में 3,716 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की.

धान खरीदी की अवधि भी बढ़ेगी
राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने किसानों से बकाया बोनस की राशि देने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल के हिसाब से धान खरीदेंगे. जरूरत पड़ने पर समर्थन मूल्य में धान खरीदी की अवधि भी बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें – यूजीसी नेट 2023 दिसंबर की आंसर-की जल्द, जानिए कहां और कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के अंतर्गत हमने दो साल के बकाया बोनस के भुगतान का वादा किया था और इसे आज अटल जी की जयंती सुशासन दिवसर पर पूरा कर दिया गया है. राज्य ही नहीं पूरे देश ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है. उन्होंने कहा, ”आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है. हमने प्रदेश की जनता से जो भी वादा किया है वे सभी वादे पूरे किए जाएंगे.”

18 लाख आवासों को दी मंजूरी
मुख्यमंत्री ने कहा, ”हमने शपथ लेने के अगले ही दिन कैबिनेट की बैठक में गरीबों के 18 लाख आवासों के निर्माण की मंजूरी दी. इससे उन लोगों को आवास मिल सकेगा जो पिछले 5 साल में आवास से वंचित रहे थे.’’

ये भी पढ़ें – Oil Import: तेल के बदले किसी भी देश ने नहीं लिए रुपये, डॉलर ही बना हुआ है किंग

साय ने कहा, ‘‘हमने वादा किया है कि जो विवाहित महिलाएं हैं उनके खाते में हर महीना एक हजार रुपए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत देंगे. इसके लिए भी हमने अनुपूरक बजट में प्रावधान कर दिया है. उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैसकार्ड धारी परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर देने का भी काम करेंगे. भूमिहीन कृषि मजदूरों को एक साल में दस हजार रुपए देने का काम करेंगे. विभिन्न विभागों के 1 लाख रिक्त पदों को पूरी पारदर्शिता के साथ भरेंगे.”

मुख्यमंत्री ने कहा, ”हमारी सरकार तेदूपत्ता संग्राहकों को 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से पारिश्रमिक का भुगतान करेगी. इसके साथ ही संग्राहकों के लिए चरण पादुका सहित अन्य लाभकारी योजनाओं को जारी रखा जाएगा.” साय ने कहा कि राज्य की जनता को अब आयुष्मान कार्ड में पांच लाख रूपए की जगह 10 लाख रूपए तक की इलाज की सुविधा मिल सकेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top