All for Joomla All for Webmasters
वित्त

कम ब्याज वाली एफडी हुई पुरानी, अब सेफ्टी के साथ मिल रहा भारी रिटर्न, पहुंच जाएं इन 2 बैंकों के पास

एसबीआई और एक्सिस बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. अब एफडी खाताधारकों को एसबीआई से 7.50 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

ये भी पढ़ें– SBI New FD rates 2023: अब मिलेगा ज्‍यादा ब्‍याज; जानिए 1, 2, 3 साल के लिए ₹5 लाख डिपॉजिट पर कितना बढ़ा फायदा

नई दिल्ली. एफडी को हमेशा से कम ब्याज और बेहतर सुरक्षा वाला निवेश विकल्प समझा जाता रहा है. लेकिन अब ऐसा नहीं है. बैंकों ने अब एफडी पर भी जबरदस्त रिटर्न देना शुरू कर दिया है. आरबीआई द्वारा बढ़ाई रेपो रेट का असर एफडी की ब्याज दरों पर भी होता दिख रहा है. देश के 2 बड़े बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. ब्याज दरों में वृद्धि करने वाले बैंक एसबीआई और एक्सिस बैंक हैं.

अब एसबीआई अधिकतम 7.50 फीसदी और एक्सिस बैंक 7.10 फीसदी का ब्याज दे रहा है. आइए जानते हैं कि दोनों बैंक किस अवधि के लिए एफडी पर कितना रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. गौरतलब है कि यह ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से नीचे की एफडी के लिए हैं

एसबीआई की ब्याज दरें

7 दिन से 45 दिन
46 दिन से 179 दिन
180 दिन से 210 दिन
211 दिन से लेकर 1 साल से कम
1 साल से लेकर 2 साल से कम
2 साल से लेकर 3 साल से कम
3 साल से लेकर 5 साल से कम
5 साल से लेकर 10 साल तक
3.50 फीसदी
4.75 फीसदी
5.75 फीसदी
6 फीसदी
6.80 फीसदी
7 फीसदी
6.75 फीसदी
6.50 फीसदी

वरिष्ठ नागरिक के लिए

7 दिन से 45 दिन तक
46 दिन से 179 दिन
180 दिन से 210 दिन
211 दिन से लेकर 1 साल से कम
1 साल से लेकर 2 साल से कम
2 साल से लेकर 3 साल से कम
3 साल से लेकर 5 साल से कम
5 साल से लेकर 10 साल तक
4 फीसदी
5.25 फीसदी
6.25 फीसदी
6.5 फीसदी
7.30 फीसदी
7.50 फीसदी
7.25 फीसदी
7.5 फीसदी

ये भी पढ़ें– Financial Planning for 2024: नए साल में इन 5 चीजों की कर लें गारंटी, जिंदगीभर साथ नहीं छोड़ेगा पैसा

एक्सिस बैंक की ब्याज दरें

7-14 दिन
15-29 दिन
30-45 दिन
46-60 दिन
61 दिन -3 महीने से कम
3 महीने- 3 महीने 24 दिन
3 महीने 25 दिन- 4 महीने से कम
4 महीने- 5 महीने से कम
5 महीने- 6 महीने से कम
6 महीने- 7 महीने से कम
7 महीने- 8 महीने से कम
8 महीने- 9 महीने से कम
9 महीने- 10 महीने से कम
10 महीने- 11 महीने से कम
11 महीने से 11 महीने 24 दिन
11 महीने 25 दिन से 1 साल से कम
1 वर्ष से 1 वर्ष 4 दिन
1 वर्ष 5 दिन से 1 वर्ष 10 दिन-
1 वर्ष 11 दिन से 1 वर्ष 24 दिन-
1 वर्ष 25 दिन <13 महीने
13 महीने <14 महीने
14 महीने <15 महीने
15 महीने <16 महीने
16 महीने <17 महीने
17 महीने <18 महीने
18 महीने <2 वर्ष
2 वर्ष <30 माह
30 महीने <3 वर्ष
3 वर्ष <5 वर्ष
5 वर्ष से 10 वर्ष
3 फीसदी
3 फीसदी
3.50 फीसदी
4.25 फीसदी
4.50 फीसदी
4.75 फीसदी
4.75 फीसदी
4.75 फीसदी
4.75 फीसदी
5.75 फीसदी
5.75 फीसदी
5.75 फीसदी
6.00 फीसदी
6.00 फीसदी
6.00 फीसदी
6.00 फीसदी
6.70 फीसदी
6.70 फीसदी
6.70 फीसदी
6.70 फीसदी
6.70 फीसदी
6.70 फीसदी
7.1 फीसदी
7.1 फीसदी
7.1 फीसदी
7.1 फीसदी
7.1 फीसदी
7.1 फीसदी
7.1 फीसदी
7 फीसदी
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top