All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Iran Blasts: कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दो बड़े धमाके; 70 से ज्यादा लोगों की मौत, 170 घायल

ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दो विस्फोटों की खबर आ रही है। इस दौरान 70 से ज्यादा लोगों के मारे जाने और 170 लोगों के घायल होने की आशंका भी जताई जा रही है। दरअसल, 3 जनवरी 2020 को बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में शीर्ष ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। इसी लिए बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान एक के बाद एक दो बड़े धमाके हुए।

ये भी पढ़ें Japan Earthquake: जापान में भूकंप से भारी तबाही, 18 घंटे में आए 155 झटके, कम से कम 8 लोगों की मौत, हटाया गया सुनामी का अलर्ट

हर तरफ चीख-पुकार मच गई

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पहला धमाका साहेब अल-जमान मस्जिद के पास हुआ। इसके थोड़ी देर बाद ही दूसरा विस्फोट भी हुआ। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटनास्थल पर धुएं का अंबार देखा गया। थोड़ी ही देर में इलाका मृतकों और घायलों से पट गया। हर तरफ चीख-पुकार मच गई। यह वही जगह है, जहां कासिम सुलेमानी को दफनाया गया था।

ये भी पढ़ेंNorth Korea: जरुरत पड़े तो मिटा दो अमेरिका और दक्षिण कोरिया का नामोनिशान, सेना से ऐसा क्यों बोले किम जोंग उन

भगदड़ में भी कई लोग घायल हुए

दावा किया गया कि कासिम सोलेमानी की कब्र के पास धमाके हुए। हालांकि, विस्फोट के कारण के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। विस्फोटों के बाद मची भगदड़ में भी कई लोग घायल हुए हैं। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top