All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

9 तारीख को खुलेगा साल का पहला IPO, कितना है प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट से मिल रहे हैं कैसे संकेत? जानिए

IPO

Upcoming IPO- ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.66 फीसदी है. कंपनी की शुरुआत जनवरी 1991 में हुई थी. कंपनी सीएनसी मशीन्स की मैन्युफैक्चरर और सप्लायर है. ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के पास 44 सीरीज में 200 तरह की सीएनसी मशीनें उपलब्‍ध है.

ये भी पढ़ें– आ गया इस साल का पहला IPO, खुलने से पहले ही 60 रुपये का फायदा, इस तारीख से मिलेगा दांव लगाने मौका

नई दिल्‍ली. अगर आप भी आईपीओ (IPO) में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. नए साल का पहला आईपीओ अब खुलने वाला है. यह इश्‍यू है ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation IPO) का. इस इश्‍यू में आप 9 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक पैसा लगा सकते हैं. ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन इस आईपीओ के जरिए 1,000 करोड़ रुपये बाजार से जुटाना चाहती है. इश्यू का प्राइस बैंड 315-331 रुपये है. ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है और अनलिस्टिड शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

ज्योति सीएनसी ने इससे पहले 2013 में भी आईपीओ के माध्यम से धन जुटाने के लिए सेबी के पास आवेदन किया था. लेकिन, बाद में कंपनी का विचार बदल गया और इश्‍यू नहीं लाई. अब उसने दोबारा आईपीओ के जरिए बाजार से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है नए साल के इस पहले मेनबोर्ड आईपीओ का लॉट साइज 45 शेयरों का है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक निवेशक को 14,895 रुपये लगाने होंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 12 जनवरी 2024 को फाइनल होने की संभावना है जबकि लिस्टिंग 16 जनवरी 2024 को हो सकती है.

ग्रे मार्केट में मचा रहा धमाल
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयर ग्रे मार्केट में खूब धमाल मचा रहे हैं. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 60 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट के हिसाब से निवेशकों को 18 फीसदी लिस्टिंग गेन मिलने की उम्‍मीद है.

ये भी पढ़ें– Share Market: 20 जनवरी को भी खुलेगा शेयर बाजार, जानें शनिवार ट्रेड की टाइमिंग

हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि अगर किसी आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हों तो उसकी लिस्टिंग भी प्रीमियम भी होगी. इसके उलट भी हो सकता है. यानी शेयर डिस्‍काउंट पर भी लिस्‍ट हो सकते हैं.

72 फीसदी है प्रमोटर की हिस्‍सेदारी
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.66 फीसदी है. कंपनी की शुरुआत जनवरी 1991 में हुई थी. कंपनी सीएनसी मशीन्स की मैन्युफैक्चरर और सप्लायर है. ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के पास 44 सीरीज में 200 तरह की सीएनसी मशीनें उपलब्‍ध है. इसरो, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम, तुर्की एयरोस्पेस, यूनिपार्ट्स इंडिया, टाटा एडवांस सिस्टम, टाटा सिकोरस्की एयरोस्पेस, भारत फोर्ज, शक्ति पंप्स, श्रीराम एयरोस्पेस एंड डिफेंस, रोलेक्स रिंग्स, हर्ष इंजीनियर्स और बॉश लिमिटेड जैसी नामी कंपनियां ज्‍योति सीएनसी के ग्राहकों में शामिल हैं.

कंपनी की वित्‍तीय स्थिति
30 सितंबर, 2023 को खत्म हुई तिमाही में ज्योति सीएनसी ने 510.53 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 3.35 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें– सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडानी की कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल, जानें- क्या है पूरा मामला?

कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को खत्म वित्तीय वर्ष में 952.60 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 15.06 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. इसने वित्त वर्ष 22 में 29.68 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top