All for Joomla All for Webmasters
खेल

आज भारत की टी20 टीम का ऐलान संभव, चयनकर्ता लेंगे रोहित-विराट पर फैसला, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज

India team announcement for Afghanistan T20 series अगले हफ्ते से अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को 3 मैचों की सीरीज में खेलना है. चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा शनिवार को कर सकते है. 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच यह 3 टी20 मुकाबले इस साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले यह भारत की आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज होगी.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम नए साल पर साउथ अफ्रीका में ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज करने के बाद अब टी20 में खेलने उतरेगी. अगले हफ्ते से अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को 3 मैचों की सीरीज में खेलना है. चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा शनिवार को कर सकते है. 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच यह 3 टी20 मुकाबले इस साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले यह भारत की आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज होगी.

ये भी पढ़ेंडेढ दिन में जीता टेस्ट, क्या रोहित शर्मा और विराट को मिलेगी गुड न्यूज, टी20 टीम में हो सकती है वापसी!

टी20 विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली यह सीरीज इस साल जून में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले भारत के लिए आखिरी टी20 सीरीज होगी. इन तीन मुकाबलों के बाद टीम इंडिया बीसीसीआई की घरेलू टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में खेलकर तैयारी पुख्ता करेगी. इस लीग के दौरान चयनकर्ताओं की नजर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी. यहां अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को टीम सलेक्शन में तरजीह दी जा सकती है.

ये भी पढ़ेंजसप्रीत बुमराह ने तोड़ा पाकिस्तानी दिग्गज इमरान खान का रिकॉर्ड, अकेले पलट दिया मैच, साउथ अफ्रीका में ऐतिहासिक जीत

रोहित और विराट का लंबा ब्रेक
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के बाद से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में कोई भी मैच नहीं खेला है. चयनकर्ताओं ने टीम की कमान हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को दी. हार्दिक पंड्या चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर हैं जबकि सूर्यकुमार यादव भी फिटनेस हासिल करने के लिए रिहैब से गुजर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंसूर्यकुमार यादव ने टी20 में उड़ाया गर्दा, आईसीसी के इस अवॉर्ड के लिए हुए नॉमिनेट, पंजाब किंग्स का प्लेयर बन सकता है रोड़ा

भारत अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल
भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेलने उतरेगी. दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है जबकि इस सीरीज का आखिरी टी20 मैच 17 जनवरी को बेंगलुरू में होगा. भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से टीम इंडिया ने 4 मैच अपने नाम किया है जबकि एक मुकाबला खेला नहीं जा सका था.

पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top