All for Joomla All for Webmasters
समाचार

UPI पर NPCI का कमाल, अब सिंगापुर से मिनटों में आपके अकाउंट में आ जाएंगे पैसे; इन बैंकों के ग्राहकों के लिए सुविधा शुरू

देश के लोग अब प्रमुख UPI (Unified Payment Interface) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI), Axis Bank और ICICI Bank जैसे बैंकों के ऐप के माध्यम से तत्काल समय में सिंगापुर से सीधे अपने बैंक खातों में धन प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– मालदीव को इस देसी कंपनी ने दिया करारा जवाब, अब शेयर पर टूटे निवेशक, ₹48 पर पहुंचा भाव

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के लोग अब प्रमुख UPI (Unified Payment Interface) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI), Axis Bank और ICICI Bank जैसे बैंकों के ऐप के माध्यम से तत्काल समय में सिंगापुर से सीधे अपने बैंक खातों में धन प्राप्त कर सकते हैं. इस सुविधा का उपयोग BHIM, PhonePe और Paytm ऐप के उपयोगकर्ता कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Earthquake In Delhi: दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता

किन बैंकों के ग्राहकों को मिलेगी सुविधा?

इसके अतिरिक्त एक्सिस बैंक, डीबीएस बैंक इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और एसबीआई जैसे बैंक अपने ऐप के माध्यम से यह सुविधा प्रदान करते हैं. NPCI ने बयान में कहा कि और ‘तीसरा पक्ष ऐप प्रदाता’ (टीपीएपी) और बैंक ऐप जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, साउथ इंडियन बैंक और यूको बैंक में भी जल्द ही ये सुविधा शुरू होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें– Parliament Budget Session 2024: 31 जनवरी से हो रहा संसद के बजट सत्र का आगाज, जानें कब तक चलेगा सेशन?

एनपीसीआई ने कहा कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) और सिंगापुर के PayNow के बीच सीमापार समझौता भारतीयों को प्रवासियों से सीधे उनके बैंक खातों में तत्काल, सुरक्षित और लागत प्रभावी धन हस्तांतरण करने की सुविधा दे रहा है. एनपीसीआई ने कहा कि यह सुविधा सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top