All for Joomla All for Webmasters
टेक

Jio Free Data Offer: जियो ग्राहकों की मौज! इन दो रिचार्ज पैक में बंपर फ्री डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग

Reliance Jio Free Data Offer: रिलायंस जियो ने नए साल के मौके पर अपने ग्राहकों को एक और सरप्राइज दे दिया है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली दियो अपने दो मौजूदा प्रीपेड प्लान में अतिरिक्त मोबाइल डेटा ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ेंजियो यूजर्स US और UAE ट्रिप में कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल, पेश किए नए International Roaming Plans

Jio के अधिकतर प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है। इनमें से अधिकतर प्लान डेली डेटा कैप लिमिट के साथ आते हैं। यानी अगर आप 4G नेटवर्क पर ज्यादा ब्राउजिंग करते हैं या वीडियो देखते हैं तो प्लान में मिलने वाला लिमिटेड डटा कम पड़ जाता है। शायद यही वजह है कि टेलिकॉम ऑपरेटर ने अब अपने इन प्लान में अतिरक्त 4G डेटा देने का ऐलान किया है।

219 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो के 219 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इस रिचार्ज पैक में 100SMS हर दिन ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा मिलता है। ग्राहकों को अब कंपनी की तरफ से इस पैक में 2 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन है। बता दें कि इस रिचार्ज में ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी सर्विसेज ऑफर की जाती हैं।

ये भी पढ़ें– पुराना फोन दिखेगा नए जैसा! बस अपनाएं ये 6 Tricks, बचेगा खूब पैसा

399 रुपये वाले जियो रिचार्ज प्लान

जियो के 399 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100SMS डेली ऑफर किए जाते हैं। ग्राहकों को इस प्लान में 3 जीबी डेली 4जी डेटा मिलता है। इसके अलावा 6 जीबी अतिरिक्त डेटा का फायदा भी इस पैक में मिलेगा। जियो के इस पैक में भी JioCloud, JioTV और JioCinema का मुफ्त एक्सेस दिया जाता है।

OTT Acess वाले जियो रिचार्ज पैकगौर करने वाली बात है कि रिलायंस ने पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में अपने ग्राहकों के लिए नए प्रीपेड प्लान पेश किए थे। जियो के इस पैक में यूजर्स को 14 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है। 1198 रुपये वाले प्लान को 84 दिन जबकि 4498 रुपये वाले प्लान को 1 साल की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया गया था।

जियो के इन रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100SMS डेली जैसे फायदे मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 2 जीबी डेली डेटा भी ऑफर किया जाा है।

ये भी पढ़ें– Bharat GPT करेगा ChatGPT की छुट्टी! मोबाइल के बाद टीवी सेक्टर में होगी एंट्री, जानें जियो का नया प्लान?

ग्राहक JioTV, Jio Cloud का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। Prime Video, Disney+ Hotstar, Sony LIV, Zee5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, DocuBay, Epic On, Sun NXT, Hoichoi, Chaupal, Planet Marathi, Kanchha Lannka जैसे OTT ऐप्स का फायदा भी इस प्लान में मिलता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top