All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Ration Card Correction: अब ऑनलाइन ठीक करवा सकते हैं राशन कार्ड में नाम, पता और जन्म तिथि

Ration Card Online Update: राशन कार्ड में नाम, पता और जन्म तिथि में यदि कोई गलती है तो अब आप इसे घर बैठे ही ऑनलाइन ठीक करवा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे.

Ration Card Online Update: राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके माध्यम से सरकार लोगों को उचित दाम में राशन उपलब्ध कराती है. इसकी शुरुआत सन 1940 में हुई थी. राशन कार्ड को राज्य सरकार की तरफ से जारी किया जाता है और इसका इस्तेमाल पहचानपत्र के रूप में भी किया जाता है. राशन कार्ड में अगर किसी तरह की कोई गलती हो जाए तो अब इसे बड़े आराम से ठीक किया जा सकता है, इसके लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत ही नहीं पड़ती है. 

ये भी पढ़ें– गेहूं, चावल, चीनी पर सरकार का लेटेस्ट अपडेट, कीमत पर हो सकता है बड़ा असर

आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड
आधार कार्ड
अन्य पहचान पत्र (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी)

क्या है ऑनलाइन प्रक्रिया

सबसे पहले आपको खाद्य और आपूर्ति विभाग की वेबसाइट https://epds.nic.in/ पर जाना होगा.
होम पेज पर आपको “Ration Card Correction” का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा। उसमें आपको अपना राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.
फिर आपको “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
आपके राशन कार्ड की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
अब आपको उस जानकारी को बदलना है जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं.
सभी जानकारी बदलने के बाद आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.

ये भी पढ़ें– Top 5 Sarkari Naukri: ये हैं इस हफ्ते की टॉप 5 सरकारी नौकरियां, समय रहते करें लें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की जांच

आप अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की जांच भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको खाद्य और आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर “Application Status” के ऑप्शन पर जाना होगा. फिर आपको अपना राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा. फिर आपको “Search” बटन पर क्लिक करना होगा. आपके आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी.

ये भी पढ़ें– IndusInd बैंक के नए Samman RuPay क्रेडिट कार्ड से कैसे करें UPI पेमेंट?

ऑफलाइन प्रक्रिया

यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया से परेशान हैं तो आप ऑफलाइन प्रक्रिया भी अपना सकते हैं. इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के खाद्य और आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाना होगा. वहां आपको एक आवेदन पत्र भरना होगा. आवेदन पत्र में आपको अपनी सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी. साथ ही आपको सभी आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होंगे. आवेदन पत्र जमा करने के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी. आप रसीद की तारीख से 30 दिनों के अंदर अपने राशन कार्ड में अपडेट कर सकते हैं.

शुल्क

राशन कार्ड में नाम, पता और जन्म तिथि अपडेट करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top