All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कहां-कहां यूज हो रहा है आपका आधार, बस फोन उठाइये और चुटकियों में कर लें पता

aadhaar_card

Aadhaar Authentication History-आधार के दुरुपयोग को रोकने के लिए ही यूआईडीएआई ने आधार हिस्‍ट्री जानने की सुविधा यूजर्स को दी है ताकि वे समय-समय पर इसे चेक करते रहें और कोई भी गड़बड़ी होने पर उसे तुरंत पकड़ लें.

ये भी पढ़ें– Budget 2024: जेम्स और ज्वैलरी सेक्टर की बजट से क्या हैं अपेक्षाएं?

नई दिल्‍ली. आधार (Aadhaar) आज एक अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण डॉक्‍यूमेंट बन चुका है. बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर मोबाइल की सिम लेने को आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ भी अब बिना आधार नहीं मिलता. आधार का महत्‍व बढने के साथ ही आधार कार्ड के जरिये किए जाने वाले फ्रॉड के मामलों में भी वृद्धि हो गई है. इसलिए अब यह जरूरी हो गया है कि आप अपने आधार को लेकर सतर्क रहें. समय –समय पर आपको यह जानते रहना चाहिए कि आपके आधार का इस्‍तेमाल कहां-कहां हो रहा है. आप अपने आधार नंबर की हिस्‍ट्री बड़ी आसानी से घर बैठे जान सकते हैं.

आधार बनाने वाली संस्‍था UIDAI ऑनलाइन आधार कार्ड की हिस्‍ट्री (Aadhar History) चेक करने की सुविधा प्रदान करती है. आधार हिस्‍ट्री से पता चल जाता है कि किसी व्‍यक्ति के आधार कार्ड का इस्‍तेमाल कहां किया जा रहा है? पहले इसका इस्‍तेमाल कहां किया गया? यही नहीं यह भी पता लगाया जा सकता है कि किस-किस डॉक्‍यूमेंट के साथ आपका आधार कार्ड लिंक है. आधार कार्ड धारक पिछले छह महीनों का अथॉटिकेशन रिकॉर्ड चेक कर सकता है. एक समय में अधिकतम 50 रिकॉर्ड की जांच कर सकता है. इससे यह पता चल जाएगा कि उसके आधार का इस्‍तेमाल करने के लिए किस-किस ने यूआईडीएआई से ऑथेंटिकेशन मांगा था.

ऐसे करें चेक

सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जायें.

ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, आवेदन शुरू, मेरिट बेस पर होगी भर्ती

यहां My Aadhar ऑप्शन का चयन करें.

Aadhaar Services ऑप्शन के नीचे, Aadhaar Authentication History लिखा दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.

अब नई विंडो ओपन हो जाएगी. यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें. सिक्योरिटी कोड डालें और send OTP पर क्लिक कर दें.

अब आधार कार्ड की हिस्ट्री को आप डाउनलोड कर सकते हैं.

गलत जानकारी हटवा सकते हैं
अगर आपको लगता है कि आपके आधार का कहीं दुरुपयोग हो रहा है तो आप तुरंत यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर- 1947 पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल के माध्यम से help@uidai.gov.in पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके अलावा अगर कोई गलत जानकारी आपके आधार में दर्ज है तो आप उसे आधार सेंटर जाकर ठीक करा सकते हैं.

मास्‍क्‍ड आधार का करें इस्‍तेमाल
अगर आपको कहीं आधार की फोटोकॉपी देनी हो तो मास्क्ड आधार का यूज करें. मास्‍क्‍ड आधार कार्ड भी यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से ही जारी किया जाता है. ये आम आधार कार्ड से थोड़ा अलग होता है.

ये भी पढ़ें–  Aadhar Card Update: आधार कार्ड में करेक्शन अब और भी ज्यादा आसान, हुआ ये बड़ा बदलाव

आम आधार कार्ड में 12 नंबर का आधार अंक छपे होते हैं, जबकि इस कार्ड में केवल आखिर के 4 नंबर ही छपे होते हैं. आधार कार्ड के पहले 8 आधार नंबर मास्क्ड आधार कार्ड आईडी में ‘XXXX-XXXX’ के रूप में लिखे गए होते हैं. इस तरह आधार कार्ड धारक का आधार कार्ड नंबर अजनबियों के लिए अदृश्य हो जाता है, जो किसी के आधार का दुरुपयोग होने से रोकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top