All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

रेलवे से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स RVNL, IRFC, IRCON नई ऊंचाई पर पहुंचे; जनवरी में 75% तक बढ़त

Stock Market

बजट से पहले रेलवे से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में भारी उछाल दर्ज किया गया है. इनमें RVNL, IRFC, IRCON और IRCTC के शेयरों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंUpcoming IPOs: आज ही पैसों का कर लें बंदोबस्त, कल खुलने जा रहा इस कंपनी का आईपीओ, फिक्स हुआ प्राइस बैंड

Railway Stocks: आगामी बजट 2024 में इंडियन रेलवे रेलवे के लिए अधिक आवंटन मिलने की उम्मीद के बीच रेलवे से जुड़ी हुई कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी देखी जा रही है. शनिवार को रेलवे के कई स्टॉक्स 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. जनवरी में रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में 75 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया है.

इरकॉन इंटरनेशनल आज इंट्रा-डे डील्स में 15 प्रतिशत बढ़कर 261.35 के अपने नए लेवल पर पहुंच गया, इसके बाद रेल विकास निगम (RVNL) है, जिसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 320.75 के अपने रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. इस बीच, IRFC (Indian Railway Finance Corp) 9.7 प्रतिशत बढ़कर 176 रुपये के अपने नए शिखर पर पहुंच गया. रेलटेल 8 प्रतिशत उछलकर 417.80 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया और IRCTC 4.7 प्रतिशत बढ़कर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम लेवल 1,029.85 रुपये पर पहुंच गया.

RVNL आज लगातार 10वें कारोबारी सत्र में उछाल के साथ कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है. दिसंबर 2024 में 10.5 प्रतिशत की वृद्धि और नवंबर 2023 में 6.5 प्रतिशत की बढ़त के बाद जनवरी में अब तक स्टॉक 75 प्रतिशत तक बढ़ा है. पिछले 1 साल में, स्टॉक ने 279 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए मल्टी-बैगर रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें– 19 जनवरी को ओपन होगा यह IPO, प्राइस बैंड ₹70, चेक करें GMP

आज की रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद, स्टॉक 1 मार्च, 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 56.15 रुपये से 471 प्रतिशत तक बढ़ गया है.

वहीं, IRFC में दिसंबर में 33 प्रतिशत और नवंबर में 2.8 प्रतिशत की बढ़त के बाद जनवरी महीने में भी 74 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. पिछले 1 साल में IRFC ने 385 फीसदी से भी ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस बीच, आज के हाई के साथ, स्टॉक 28 मार्च को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 25.45 रुपये से 591 प्रतिशत बढ़ा है.

IRCON में पिछले 1 साल में 276 प्रतिशत से अधिक और जनवरी में अब तक 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो लगातार तीसरे महीने (दिसंबर में 3.5 प्रतिशत और नवंबर में 19.3 प्रतिशत) के लिए प्रॉफिट को बढ़ा रहा है. 27 फरवरी को यह अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 50.15 रुपये से 421 प्रतिशत ऊपर पहुंच गया है.

Railtel दिसंबर और नवंबर में 16 प्रतिशत और 30.5 प्रतिशत की छलांग के बाद जनवरी में अब तक 21 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है. रेलटेल ने पिछले 1 साल में 201 प्रतिशत से अधिक बढ़कर मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस बीच, यह 28 मार्च, 2023 को अपने 52-सप्ताह के उच्चतम 96.20 रुपये से पहले ही 334 प्रतिशत बढ़ चुका है.

ये भी पढ़ें– Navratna Defence PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 80% का दमदार रिटर्न; गुरुवार को स्टॉक पर रखें नजर

IRCTC के स्टॉक में जनवरी में अब तक 14 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिसमें दिसंबर में 26 प्रतिशत और नवंबर में 6 प्रतिशत की बढ़त के बाद लगातार तीसरे महीने प्रॉफिट को बढ़ा रहा है. पिछले 1 साल में IRCTC करीब 54 प्रतिशत प्रॉफिट को बढ़ाने में कामयाब रहा है. यह अब 29 मार्च, 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 557.15 रुपये से 85 प्रतिशत तक उछला है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top