All for Joomla All for Webmasters
टेक

Google Chrome का इस्तेमाल करना होगा आसान, कंपनी से जोड़े तीन AI फीचर्स

Chrome

Google Chrome AI Features: गूगल अपने Google Chrome वेब ब्राउजर में तीन नए जनरेटिव AI-पावर्ड फीचर्स को जोड़ रहा है, ताकि वेब ब्राउजिंग को आसान और सुरक्षित बनाया जा सके. यह फीचर्स मैक और विंडोज दोनों के लिए उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें–  Samsung के इन फ्लैगशिप Smartphones में मिलेगा Galaxy AI, S22 यूजर्स को मिली बुरी खबर

Google Chrome Browser: आज कल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस काफी प्रचलन में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में इसका बढ़-चढ़ कर इस्तेमाल किया जाएगा. गूगल अपने Google Chrome वेब ब्राउजर में तीन नए जनरेटिव AI-पावर्ड फीचर्स को जोड़ रहा है, ताकि वेब ब्राउजिंग को आसान और सुरक्षित बनाया जा सके. यह फीचर्स मैक और विंडोज दोनों के लिए उपलब्ध हैं. 

एक ब्लॉगपोस्ट में नए फीचर्स के बारे में सूचित करते हुए Google ने लिखा कि “हम प्रयोगात्मक जनरेटिव AI फीचर्स को पेश कर रहे हैं, जिससे ब्राउज करना और भी आसान और एफिशिएंट हो जाता है. साथ ही आपके अनुभव को आपके लिए पर्सनलाइज्ड रखा जाता है.”

Google Chrome के 3 नए जनरल AI फीचर्स

1. ग्रुप टैब

यह नया फीचर ऑटोमोटिकली खुले हुए टैब के आधार पर टैब ग्रुप बनाने का सुझाव देता है और बनाता भी है. यूजर किसी टैब पर राइट-क्लिक करके और ‘ऑर्गेनाइज़ सिमिलर टैब’ का चयन करके या सीधे टैब के बाईं ओर ड्रॉप-डाउन तीर पर क्लिक करके नए फीचर को आजमा सकते हैं. गूगल का कहना है कि यह नया फीचर तब विशेष रूप से मददगार हो सकता है जब यजर एक ही समय में कई कार्यों पर काम कर रहे हों, जैसे ट्रिप के प्लानिग करना, किसी टॉपिक के बारे में रिसर्च करना और शॉपिंग करना.

ये भी पढ़ें– प्रभु राम के आते ही उत्‍तर प्रदेश पर खूब होगी ‘धनवर्षा’, फिर जाएंगे दिन, कमाई के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

2. जनरेटिव एआई थीम

Google पिक्सल 8 से जेनरेटिव एआई वॉलपेपर फीचर को क्रोम ब्राउजर में ला रहा है, जो कहता है कि यह यूजर्स को टेक्स्ट-टू-इमेज डिफ्यूजन मॉडल के आधार पर अपने ब्राउजिंग अनुभव को पर्सनलाइज करने में मदद करेगा. नया टैब ऑर्गनाइजर यूजर्स को मूड, विजुअल स्टाइल और कलर के आधार पर कस्टम थीम बनाने की अनुमति देगा. फीचर का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता कस्टमाइज क्रोम साइड पैनल पर जा सकते हैं. यहां “चेंज थीम” पर क्लिक कर सकते हैं और फिर “क्रिएट विद एआई” पर क्लिक कर सकते हैं.

3. लेखन को आसान बनाता है

Google ने पिछले साल I/O 2023 इवेंट में अपनी “हेल्प मी राइट” फीचर की घोषणा की थी. तभी से कंपनी लगातार इसका विस्तार कर रही है. कैलिफोर्निया स्थित माउंटेन व्यू कंपनी यूजर्स को वेब पर सभी वेबसाइटों पर अपने विचारों को बेहतर ढंग से व्यक्त करने की अनुमति देगी. 

नए फीचर्स का इस्तेमाल कैसे करें

1. सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर को खोलें और तीन-डॉट मेनू पर क्लिक करें.

2. इसके बाद “सेटिंग्स” पर क्लिक करें.

3. यहां “एक्सपेरिमेंटल एआई” पेज पर जाएं. 

4. यहां आप जिन नए फीचर्स को ट्राई करना चाहते हैं उन्हें चालू करें.

ये भी पढ़ें–  iPhone 16 Pro Max के कैमरे को लेकर ये खास जानकारी आई सामने, यहां जानें जरूरी डिटेल

5. इसके बाद क्रोम को रीस्टार्ट करें.

इसक बाद का ध्यान रखें कि इन फीचर्स पर अभी एक्सपेरिमेंट चल रहा है और यह अभी एंटरप्राइज और एजुकेशनल अकाउंट्स के लिए डिसेबल हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top