All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

500 रु. में बुक करें इलेक्ट्रिक लूना, जानें कितनी होगी कीमत, कब तक होगी लॉन्च

ऑटो डेस्क : ‘चल मेरी लूना…’ अब आपकी अपनी काइनेटिक लूना इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही है। अगले महीने काइनेटिक ग्रीन कंपनी इलेक्ट्रिक लूना (E-Luna) लॉन्च करने जा रही है।

ये भी पढ़ें–  Apple EV Car की लॉन्चिंग ठंडे बस्ते में, साल 2028 तक खिसकी लॉन्च डेट

26 जनवरी, 2024 से सिर्फ 500 रुपए टोकन अमाउंट से इसकी बुकिंग कर सकते हैं। काइनेटिक ई-लूना का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। कभी लोअर मिडिल क्लास की फेवरेट रहने वाली लूना आज भी हर किसी के जेहन में है। तब इसमें 50 सीसी का पेट्रोल इंजन हुआ करता था और साइकिल की तरह पैडल भी देखने को मिलती थी। ऐसे में नई इलेक्ट्रिक लूना कैसी होगी, इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है।

कितनी खास होगी E-Luna

ई-लूना में 2 किलोवॉट तक की लीथियम आयन बैटरी मिल सकती है। एक बार चार्ज करने पर 70-80 किमी तक की रेंज मिल सकती है। काइनेटिक ई-लूना लो स्पीड इलेक्ट्रिक मोपेड के तौर पर आ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे हो सकती है।

ये भी पढ़ें– Zee के सामने दोहरी मुसीबत! सोनी ने मांगा 747 करोड़ का हर्जाना, 10% टूटे शेयर, निवेशकों का पैसा भी डूबा

लुक और फीचर्स में नई लूना पुराने मॉडल से बेहतर होगी। इसमें ऑल एलईडी सेटअप, यानी एलईडी हेडलाइट्स, डीआरएल और टेललाइट्स के साथ इलेक्ट्रिक सेल्फ स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर समेत अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी हो सकते हैं।

इलेक्ट्रिक लूना कब तक आएगी

काइनेटिक लूना इलेक्ट्रिक इसी साल फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते तक लॉन्च की जा सकती है। इसकी कीमत 1 लाख रुपए से कम हो सकती है। हालांकि, इसकी एक्चुअल कीमत, फीचर्स और लुक का पता लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी। इसे बी2बी और बी2सी कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें– Ram Mandir Stocks: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से इन शेयर से हुई कमाई, निवेशकों को दे रहे अच्छा रिटर्न

इलेक्ट्रिक लूना में सेफ्टी फीचर्स

काइनेटिक ग्रीन ने इस स्कूटर में सेफ्टी फीचर्स को प्रॉयरिटी दी है। इसमें एब्स ब्रेकिंग सिस्टम, लॉकिंग सिस्टम्स, और एंटी-थिफ्ट फीचर्स मिलेगा। ई-स्कूटर की पावरफुल मोटर और बैटरी सिस्टम अच्छी परफॉर्मेंस सिटी के लिए बेहतर विकल्प बना सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top