All for Joomla All for Webmasters
समाचार

‘इस वर्ष पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन 2014 की तुलना में 28 गुना अधिक’, ‘मन की बात’ संबोधन में बोले पीएम मोदी

Nominations for Padma Awards पीएम मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो संबोधन में कहा दोस्तों मुझे बहुत खुशी है कि पिछले दशक में पद्म पुरस्कार प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी तरह से बदल गई है। अब यह लोगों का पद्म बन गया है। पद्म पुरस्कार प्रदान करने की प्रणाली में कई बदलाव हुए हैं। अब इसमें लोगों के पास ख़ुद को भी नॉमिनेट करने का मौका मिलता है।

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card का पता बदलवाना अब मिनटों का काम! जान लें घर बैठे अपडेट करवाने का प्रोसेस

एएनआई, नई दिल्ली। साल 2024 के अपने पहले ‘मन की बात’ संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पद्म पुरस्कारों की विश्वसनीयता और सम्मान हर साल बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि इस वर्ष शीर्ष नागरिक सम्मानों के लिए प्राप्त नामांकन 2014 की तुलना में 28 गुना अधिक थे।

ये भी पढ़ें–क्रिप्टो पर नई सरकार ही लेगी निर्णय, अंतरराष्ट्रीय कायदा-कानून बनाने के लिए होगी विचार विमर्श

पीएम मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो संबोधन में कहा, “दोस्तों, मुझे बहुत खुशी है कि पिछले दशक में पद्म पुरस्कार प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी तरह से बदल गई है। अब यह लोगों का पद्म बन गया है। पद्म पुरस्कार प्रदान करने की प्रणाली में कई बदलाव हुए हैं। अब इसमें लोगों के पास ख़ुद को भी नॉमिनेट करने का मौका मिलता है। इससे पता चलता है कि पद्म सम्मान की प्रतिष्ठा, उसकी विश्वसनीयता, उसके प्रति सम्मान, हर वर्ष बढ़ता जा रहा है। मैं पद्म सम्मान पाने वाले सभी लोगों को फिर अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top