All for Joomla All for Webmasters
वित्त

अगर आजमा लें बचत का ये तरीका, तो 20,000 सैलरी पाने वाले भी जोड़ लेंगे 1 करोड़ से ज्‍यादा, समझें पते की बात

बचत की जब भी बात होती है तो तमाम लोगों का तर्क होता है कि कम आमदनी के साथ बचत कैसे करें.

ये भी पढ़ें– ULIP Benefits: यूलिप में निवेश कर हो सकते हैं मालामाल, जानिए 5 बेनिफिट्स

लेकिन फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि सेविंग एक आदत है, आपकी चाहे जितनी भी इनकम हो आपको उसमें बचत जरूर करनी चाहिए.

साथ ही बचत किए गए पैसों को घर पर नहीं रखना चाहिए, उसे निवेश करना चाहिए क्‍योंकि निवेश किया गया पैसा समय के साथ बढ़ता है. अगर आपने बचत और निवेश की ये आदत डाल ली, तो कम सैलरी वाले भी लंबे समय में अच्‍छा खासा फंड जोड़ सकते हैं.

लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि बचत कैसे और कितनी की जाए? फाइनेंशियल रूल कहता है कि हर व्‍यक्ति को अपनी इनकम का 20 फीसदी हर हाल में बचाना चाहिए. अगर आप 20 फीसदी बचाकर निवेश करना शुरू कर दें तो भले ही आप 20,000 रुपए महीने कमाते हों, इतनी कम सैलरी में भी आपके लिए करोड़पति बनना बड़ी बात नहीं है. यहां जानिए कैसे-

ये भी पढ़ें– Citizenship Amendment Act: क्या है CAA? लागू होने के बाद क्या होंगे बदलाव और क्यों हो रहा विवाद

20,000 की सैलरी में कितना बचाएं

मान लीजिए कि आप 20,000 रुपए महीने कमाते हैं, तो ऐसे में आपकी इनकम का 20 फीसदी हुआ 4,000 रुपए, फाइनेंशियल रूल के हिसाब से आपको हर महीने 4,000 रुपए बचाने चाहिए और 16,000 रुपए से अपने घर का सारा खर्च और जरूरतें पूरी करनी चाहिए. इन 4,000 रुपए को आपको हर हाल में निवेश करना चाहिए और इस निवेश को लंबे समय तक जारी रखना चाहिए. 

कहां करें निवेश

वैसे तो आज के समय में निवेश के तमाम ऑप्‍शंस मौजूद हैं, लेकिन म्‍यूचुअल फंड्स को निवेश के लिहाज से काफी अच्‍छा माना जा रहा है. SIP के जरिए इसमें निवेश करके आप लंबे समय में बड़ा फंड जोड़ सकते हैं. एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि एसआईपी में औसतन रिटर्न 12 फीसदी तक मिल जाता है जो अन्‍य किसी भी स्‍कीम के मुकाबले काफी ज्‍यादा है.

मान लीजिए कि आप हर महीने 4,000 रुपए एसआईपी में निवेश करते हैं और इस निवेश को लगातार 28 सालों तक जारी रखते हैं, तो 28 सालों में कुल 13,44,000 रुपए जोड़ेंगे और रिटर्न के तौर पर आपको 96,90,339 रुपए मिलेंगे.

ये भी पढ़ें– Home Loan EMI: घटने वाली है आपके लोन की क‍िस्‍त, बजट में व‍ित्‍त मंत्री ने क‍िया इशारा; जान‍िए कैसे?

ऐसे में आप 28 सालों में आपको कुल 1,10,34,339 रुपए मिलेंगे और अगर आप इस‍ निवेश को दो साल और यानी 30 साल तक जारी रख लें तो एसआईपी के जरिए 30 सालों में 1,41,19,655 रुपए तक जोड़ सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top