All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Niyojit Teachers: चार चरणों में होगी सक्षमता परीक्षा, तीन में फेल हुए तो चली जाएगी नौकरी; यहां पढ़ें डिटेल

Niyojit Teacher Bihar Education News राज्य के 3.50 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए चार बार सक्षमता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आयोजित करेगी। पहले चरण की परीक्षा 26 फरवरी को आयोजित होगी। नियोजित शिक्षकों का यह प्रथम प्रयास माना जाएगा। इसका परिणाम जारी होने के बाद नियमित अंतराल पर अन्य तीन चरणों में परीक्षा होगी।

जागरण संवाददाता, पटना। Niyojit Teachers लगातार तीन बार सक्षमता परीक्षा में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की नौकरी जा सकती है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने इस संबंध में अपनी अनुशंसा राज्य सरकार को भेज दी है।

ये भी पढ़ें–Paytm Payments Bank में अनुचित तरीके से खोले गए हजारों खाते, RBI ने ED को किया सूचित

राज्य के 3.50 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए चार बार सक्षमता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आयोजित करेगी। पहले चरण की परीक्षा 26 फरवरी को आयोजित होगी। नियोजित शिक्षकों का यह प्रथम प्रयास माना जाएगा।

परिणाम के बाद तीन चरणों की लगातार परीक्षा होगी

इसका परिणाम जारी होने के बाद नियमित अंतराल पर अन्य तीन चरणों में परीक्षा होगी। कमेटी की अनुशंसा के आधार पर इन चारों चरण में से तीन की परीक्षा में नहीं बैठते हैं, तीन से कम चरणों में परीक्षा देते हैं या तीनों चरणों की परीक्षा में बैठने के बाद फेल करते हैं, तो ऐसे सभी नियोजित शिक्षकों की सेवा स्वतः समाप्त हो जाएगी।

ये भी पढ़ें–Petrol Diesel Prices: छत्तीसगढ़-हिमाचल में गिरे पेट्रोल के दाम, एमपी में हुआ सस्ता, देखें लेटेस्ट रेट्स

शनिवार को बैठी कमेटी ने माना कि प्रत्येक शिक्षक को इस परीक्षा के तीन मौके देने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को चार चरणों में परीक्षा लेनी होगी। यदि कोई शिक्षक किसी व्यक्तिगत कारण से किसी चरण में भाग नहीं ले पाते हैं तो वह चौथे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे।

26 फरवरी को पहले चरण की परीक्षा और इसके परिणाम के बाद तीन चरणों की लगातार परीक्षा होगी। पहले या किसी भी चरण में सफल होने के बाद उन्हें अन्य चरणों की परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। बिहार सरकार ने सक्षमता परीक्षा को लेकर यह उच्चस्तरीय कमेटी बनाई है।

ये भी पढ़ें– PM Suryoday Yojana: छत पर सोलर पैनल स्कीम से लोगों को होगी 18 हजार करोड़ की बचत, बड़ी संख्या में मिलेंगे रोजगार

इसमें केके पाठक (अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग), आनंद किशोर (अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति), सज्जन आर.(निदेशक, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद) तथा कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव (निदेशक, प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षा) हैं।

ये भी पढ़ें– कच्चे तेल में गिरावट, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक क्या हैं दाम

ये है डिटेल 

  • यदि कोई शिक्षक व्यक्तिगत कारण से किसी चरण में भाग नहीं लेते हैं तो चौथे चरण में शामिल होंगे।
  • 15 से सक्षमता परीक्षा के लिए जमा होंगे
  • आवेदन बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 के आलोक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति राज्य के कई केंद्रों पर 26 फरवरी से 13 मार्च तक यह परीक्षा ऑनलाइन लेगी।
  • परीक्षा के लिए आवेदन 15 फरवरी से भरे जा सकेंगे।
  • परीक्षा का पाठ्यक्रम बिहार लोक सेवा आयोग के प्रथम और द्वितीय चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा पर आधारित रखा गया है।
  • परीक्षा चार चरणों में आयोजित होगी।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top