All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Maruti Baleno को टक्कर देने आई Hyundai की ‘Sportz’ कार, कीमत 9 लाख से कम

Hyundai i20 Sportz: हुंडई ने भारत में नया i20 Sportz (O) मॉडल लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह मॉडल Sportz ट्रिम पर बेस्ड है.

Hyundai i20 Sportz Launch: हुंडई ने भारत में नया i20 Sportz (O) मॉडल लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह मॉडल Sportz ट्रिम पर बेस्ड है. इसे सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही पेश किया गया है. इसमें सिंगल और डुअल-टोन, दोनों कलर ऑप्शन मिलते हैं लेकिन डुअल-टोन वेरिएंट थोड़ा महंगा है, इसकी कीमत 8.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

ये भी पढ़ें– Hyundai Creta EV की परीक्षण के दौरान दिखी झलक, SUV सेगमेंट में जल्द हो सकती है एंट्री

i20 Sportz (O) में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 82 हॉर्सपावर और 115 एनएम टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है. नया i20 Sportz (O) मॉडल इसके बेस Sportz मॉडल से ₹35,000 ज्यादा महंगा है. इस एडिशनल कीमत में तीन नए फीचर्स- वायरलेस चार्जर, लेदरेट डोर आर्मरेस्ट और सनरूफ मिलते हैं. 

ये भी पढ़ें– 2024 Bajaj Pulsar N160 नए बदलावों के साथ जल्द होगी लॉन्च, जानिए इंजन से लेकर नए फीचर्स तक की डिटेल

ट्रिम, कीमत और मुकाबला

गौरतलब है कि i20 कुल पांच ट्रिम- Era, Magna, Sportz, Asta और Asta (O) में आती है, जिनकी कीमत ₹7.04 लाख से ₹11.21 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. इनमें अब i20 Sportz (O) भी जुड़ गया है. बता दें कि बाजार में इसका मुकाबला मारुति बलेनो और टाटा अल्ट्रोज से रहता है. हालांकि, इनमें सबसे ज्यादा बिक्री मारुति बलेनो की होती है.

बलेनो की कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) तक है. यह सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा ट्रिम में उपलब्ध है. इसमें 6 कलर- नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड, लक्स बेज और पर्ल मिडनाइट ब्लैक मिलते हैं. इसमें भी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है.

ये भी पढ़ें– 2024 Range Rover Evoque भारतीय बाजार में 67.90 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च, जानिए पहले से क्या बदला

जनवरी में हुंडई की बिक्री

हुंडई ने जनवरी 2024 में अब तक की अपनी सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है. पिछले साल जनवरी के मुकाबले इस साल 14% ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं. जनवरी 2023 में 50,106 गाड़ियां बिकी थीं जबकि इस साल जनवरी में ये संख्या बढ़कर 57,118 हो गई है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top