All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Share Market Timing: बढ़ेंगे निफ्टी, बैंक निफ्टी में काम करने के घंटे! ब्रोकर बॉडी ने कहा- ओके

Share Market Timing : निफ्टी, बैंक निफ्टी, निफ्टी आईटी और सेंसेक्स के डेरिवेटिव्स में काम करने वाले ट्रेडर्स के लिए बड़ी खबर है. ब्रोकर बॉडी ने समय बढ़ाने के लेकर अपनी तरफ से हरी झंडी दिखा दी है.

नई दिल्ली. भारत में सभी निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए शेयर बाजार सुबह 9:15 बजे खुलते हैं. प्री-ओपनिंग 9:07 पर हो जाती है. बंद होने का समय 3:30 बजे है. इसी के दौरान निवेशक पैसा लगा सकते हैं और ट्रेड कर सकते हैं. बहुत से छोटे और बड़े ट्रेडर इंट्राडे में खेलते हैं. इंट्राडे ट्रेडिंग करने वालों को लगता है कि सवा 9 बजे से साढ़े 3 बजे तक का समय काफी नहीं है. ऐसे में मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) डेरिवेटिव्स (फ्यूचर, ऑप्शन (कॉल-पुट)) का समय बढ़ाने की योजना पर काम कर रही थी. अब एक खबर है कि ब्रोकर बॉडी ने इस प्रस्ताव को अपनी तरफ से हरी झंडी दे दी है.

ये भी पढ़ें– Maruti Suzuki: अब कार का पैसा वापस करेगी Maruti… ‘एयरबैग’ न खुलना पड़ गया भारी

एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार, एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि बोर्ड मीटिंग में डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग आवर्स (Trading Hours) बढ़ाने पर सर्वसम्मति से सहमति दे दी गई है. हालांकि उन्होंने कह भी कहा कि प्राइस सेटलमेंट से जुड़े कुछ मुद्दों पर काम करना पड़ेगा. बता दें कि यदि ट्रेडिंग आवर्स बढ़ते हैं तो केवल निफ्टी, बैंक निफ्टी, निफ्टी आईटी और सेंसेक्स जैसे इंडेक्स के डेरिवेटिव्स का समय ही बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें– जीएसटी फर्जीवाड़ा रोकने को बड़े बदलाव की तैयारी, ईमानदार टैक्सपेयर्स पर भी पड़ेगा भारी

क्या होगी इसकी प्रक्रिया
नियमों के मुताबिक सभी ब्रोकर एसोसिएशनों की एक संयुक्त संस्था ‘ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड फोरम’ अब सेबी (सिक्योरिटी एंड एक्सचेंड बोर्ड ऑफ इंडिया) को इंडेक्स डेरिवेटिव्स के ट्रेडिंग आवर्स बढ़ाने हेतु निवेदन भेजेगी. इंडस्ट्री स्टैंडर्ड फोरम में ANMI, द कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स असोसिएशन ऑफ इंडिया, और बीएसई ब्रोकर फोरम शामिल हैं.

मेहता के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है, “हमारा काम तो ब्रोकर्स से सलाह करना था, अब एक्सटेंडेड ट्रेडिंग आवर्स पर अंतिम निर्णय सेबी के हाथ में है.” फोरम की तरफ से दी गई सिफारिश पर मार्केट रेगुलेटर संभावनाओं को टटोलेगी और इसे पूरी तरह क्रियान्वयन करने से पहले सेबी के बोर्ड के सामने अप्रूवल के लिए रखा जाएगा. अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि कब से कब तक के लिए समय बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें– सभी तरह के फूड प्रोडक्ट्स को अब सिर्फ FSSAI से ही मिलेगा सर्टिफिकेट, हलीम-भेड़-बकरी के दूध तक के भी तय होंगे मानक

बता दें कि पिछले साल सितंबर में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शाम के समय भी एक ट्रेडिंग सेशन रखने के लिए सेबी से अनुमति मांगी थी. एक्सचेंज ने इंडेक्स के फ्यूचर और ऑप्शन्स ट्रेडिंग के लिए शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक के लिए एक अलग सेशन की मांग की थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top