All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

कपिल शर्मा ने ED से कहा, कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने की पैसे ऐंठने की कोशिश

Kapil Sharma to ED: स्टैंड-अप और अभिनेता कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को एक वैनिटी वैन के लिए 5.31 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जिसे न तो कॉमेडियन को दिया गया और न ही पैसे वापस किए गए.

Kapil Sharma to ED: स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से कहा है कि कई मशहूर हस्तियों को धोखा देने के आरोपी कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने एक वैनेटी वैन (विशेष वाहन) की डिलीवरी नहीं दी, जिसका उन्होंने ऑर्डर दिया था. इसके साथ ही कपिल शर्मा ने यह भी कहा कि वैनिटी वैन की डिलीवरी न होने के लिए उन पर ही दोष मढ़ने की कोशिश भी की.

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने यह भी आरोप लगाया कि दिलीप छाबड़िया (Car Designer Dilip Chhabria) ने वैनिटी वैन की डिलीवरी नहीं दी और उनसे अवैध तरीकों से पैसे ऐंठने का प्रयास किया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिलीप छाबड़िया के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र के हिस्से के रूप में कपिल शर्मा के अधिकृत प्रतिनिधि मोहम्मद हामिद का बयान दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें– पहली बार पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं शाहिद-कृति, सिर्फ 5 पॉइंट्स में जानें क्यों खास है फिल्म TBMAUJ

दिलीप छाबड़िया और छह अन्य आरोपियों को समन जारी
इस मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष पीएमएलए अदालत ने बुधवार को आरोप पत्र पर संज्ञान लिया और मामले में दिलीप छाबड़िया और छह अन्य आरोपियों को समन जारी किया. उन्हें 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी का मामला आरोपियों के खिलाफ दर्ज तीन प्राथमिकी पर आधारित है, जिसमें कपिल शर्मा द्वारा दायर धोखाधड़ी का मामला भी शामिल है.

ये भी पढ़ें– Fighter Worldwide Collection: ‘फाइटर’ ने पकड़ी रफ्तार, 10 दिन में जबरदस्त बिजनेस कर हिला डाला ‘हनु मैन’ का गदा

मार्च 2017 में के9 प्रोडक्शंस और दिलीप छाबड़िया के बीच समझौता
ईडी के समक्ष अपने बयान में, कपिल शर्मा के प्रतिनिधि ने कहा कि के9 प्रोडक्शंस के मालिक शर्मा ने दिसंबर 2016 में एक वैनिटी वैन की खरीद के लिए दिलीप छाबड़िया से संपर्क किया था. इसके बाद, मार्च 2017 में के9 प्रोडक्शंस और दिलीप छाबड़िया डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड (डीसीडीपीएल) के बीच 4.5 करोड़ रुपये (करों को छोड़कर) में एक वैनिटी वैन की डिलीवरी के लिए समझौता हुआ.

ये भी पढ़ें– मॉडल Poonam Pandey की मौत, कानपुर में ली आखिरी सांस; फैंस को नहीं हो रहा विश्वास

कपिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस ने किया 5.31 करोड़ रुपये का भुगतान
बयान में कहा गया है कि समझौता शर्तों के अनुसार, कपिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस द्वारा 5.31 करोड़ रुपये (कर सहित) का भुगतान किया गया था. हामिद ने कहा कि डीसीडीपीएल ने न तो कपिल शर्मा को वैनिटी वैन दी और न ही कोई पैसा वापस किया. बयान में दावा किया गया कि वाहन की डिलीवरी में देरी का दोष कपिल शर्मा पर मढ़ते हुए और रकम की मांग की गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top