All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Entero Healthcare Solutions IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का IPO, जानें- क्या है GMP?

IPO

Entero Healthcare Solutions IPO: एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है. कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 1195-1258 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है.

ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज LIC, Zomato, Biocon, PFC, Paytm सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, रखें नजर

Entero Healthcare Solutions IPO: एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. IPO 13 फरवरी 2024 तक बिडर्स के लिए खुला रहेगा. हेल्थकेयर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी ने एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO का प्राइस बैंड 1195-1258 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. बुक बिल्ड इश्यू का लक्ष्य 1600 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसमें से 1000 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे.

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख से पहले, एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में कारोबार के लिए उपलब्ध हैं. शेयर मार्केट पर्यवेक्षकों के मुताबिक, एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 126 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO सदस्यता स्थिति

बोली लगाने के पहले दिन दोपहर 12:12 बजे तक बुक बिल्ड इश्यू को 0.05 गुना सब्सक्राइब किया गया है जबकि इसका रिटेल हिस्सा 0.22 गुना बुक किया गया है. पब्लिक इश्यू में कर्मचारियों का हिस्सा 0.17 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सार्वजनिक निर्गम का NII भाग 0.01 गुना बुक किया गया है.

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO डिटेल्स

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO जीएमपी: मार्केट पर्यवेक्षकों का कहना है कि कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में 126 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें– अब केनरा बैंक के शेयर भी हो सकते हैं SPLIT, निदेशक मंडल शेयर विभाजन के प्रस्ताव पर लेगा फैसला

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO तारीख: पब्लिक इश्यू आज खुल गया है और 13 फरवरी 2024 तक खुला रहेगा.

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO प्राइस: हेल्थकेयर प्रोडक्ट वितरक कंपनी ने सार्वजनिक निर्गम का मूल्य बैंड 1195 से 1258 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है.

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO साइज: हेल्थकेयर कंपनी का लक्ष्य इस बुक बिल्ड इश्यू से 1600 करोड़ जुटाने का है, जिसमें से 1000 रुपये का टार्गेट नए शेयर जारी करना है.

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO लॉट साइज: कोई बोली लगाने वाला लॉट में आवेदन कर सकेगा और बुक बिल्ड इश्यू के एक लॉट में 11 कंपनी के शेयर शामिल होंगे.

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO एलोकेशन तारीख: शेयर एलोकेशन को अंतिम रूप देने की संभावना 14 फरवरी 2024 को है.

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO रजिस्ट्रार: लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO लिस्टिंग: पब्लकि इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें– Paytm Share Price: RBI की लताड़,सरकार की फटकार,अब सरकारी एजेंसी ने दिया झटका, पेटीएम के शेयर फिर हुए धड़ाम

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस IPO लिस्टिंग की तारीख: टी+3 लिस्टिंग नियम के मद्देनजर, बुक बिल्ड इश्यू 16 फरवरी 2024 यानी अगले सप्ताह शुक्रवार को लिस्टिंग होने की सबसे अधिक संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top