All for Joomla All for Webmasters
वित्त

फरवरी में 4 बैंकों ने FD ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, यहां चेक करें किस बैंक में मिल रहा है ज्यादा रिटर्न?

Bank FD Rates Hike: चालू माह में कई बैंकों ने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. बढ़ी हुई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं.

ये भी पढ़ें– ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च की ICICI प्रू गोल्ड पेंशन सेविंग्स प्लान, यहां जानें फीचर्स

Bank FD Rates News: इन्वेस्टर्स को बेहतर ऑफ्शन प्रदान करने के मकसद से चार प्रमुख बैंकों ने फरवरी में अपनी सावधि जमा (FD) ब्याज दरों में संशोधन किया है. एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक सभी ने अपनी एफडी दरों को संशोधित किया है.

एफडी दरों में यह संशोधन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) द्वारा रेपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखने के फैसले के बाद हुआ है.

निम्न चार बैंकों ने अपनी एफडी दरों में संशोधन किया है:

ऐक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक ने अपनी एफडी दरों को संशोधित किया है. बढ़ी हुई दरें 5 फरवरी, 2024 से प्रभावी हो गई हैं.

बैंक अब सामान्य ग्राहकों के लिए सात दिनों से लेकर दस साल तक की अवधि में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर 3.50% से 7.20% प्रति वर्ष की सीमा में FD दरें प्रदान करता है.

17 महीने से लेकर 18 महीने से कम अवधि के लिए दरों में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी देखी गई है, जो 7.20% तक पहुंच गई है.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

संशोधन के बाद, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आम लोगों के लिए 3.50% से 7.25% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.00% से 7.75% प्रति वर्ष की सीमा में एफडी दरें प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें– PM Kisan 16th Installment: कब किसानों के खाते में आएंगे PM किसान के 2,000 रुपये, जानें- कैसे चेक करें लाभार्थी स्टेटस?

1 फरवरी, 2024 से प्रभावी ये संशोधित दरें 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की हैं.

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ से अधिक की राशि के लिए अपनी थोक सावधि जमा (FD) ब्याज दरों को संशोधित कर 5 करोड़ कर दिया है.

3 फरवरी, 2024 से प्रभावी, नियमित नागरिकों के लिए दरें 4.75% से 7.40% तक हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को एडिशनल 0.50% ब्याज मिलता है.

उच्चतम दरें, जो 7.90% तक हैं, एक वर्ष से लेकर 15 महीने से कम अवधि के लिए उपलब्ध हैं.

इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक ने संशोधित एफडी दरों की घोषणा की है, जो 6 फरवरी, 2024 से प्रभावी हैं.

सामान्य ग्राहकों के लिए दरें 3.50% से 7.75% प्रति वर्ष तक हैं.

वरिष्ठ नागरिक भी 4.00% से 8.25% प्रति वर्ष तक की दरों से लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– म्यूचुअल फंड हाउस ने आज तीन NFO लॉन्च किए, निवेश से पहले जानें मुख्य बातें

गौरतलब है कि 8 फरवरी को आरबीआई ने एमपीसी की बैठक के फैसलों का ऐलान किया, जिसमें रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला कमेटी ने किया था. उसके बाद भी इन बैंकों ने अपनी एफडी दरों में संशोधन किया है. उधारी दरों में फिलहाल किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है. केवल सावधि जमा दरों में बढ़ोतरी की गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top