All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

रेलवे स्टॉक्स गिरावट के बाद बने बुलेट ट्रेन, शेयरों में आया बंपर उछाल

मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक्स आरवीएनएल और आईआरएफसी आज बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहे हैं। रेल विकास निगम यानी आरवीएनएल आज 228.50 रुपये पर खुलकर 11 बजे तक 256.40 रुपये पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें- Vibhor Tubes IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला विभोर ट्यूब्स का IPO, जानें- क्या है GMP और अन्य डिटेल्स?

इससे पहले यह 223.50 रुपये तक आ गया था। आज दिन के निचले स्तर से यह 33 रुपये ऊपर तक पहुंचा। सवा 11 बजे के करीब यह 9.63 फीसद की उछाल के साथ 252 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का हाई 345.50 और लो 56.05 रुपये है।

इस उछाल के बावजूद पिछले पांच दिन में यह स्टॉक 11.85 फीसद गिरा है। हालांकि, आरवीएनएल ने पिछले छह महीने में 102 फीसद का बंपर रिटर्न दिया है। इस साल अबतक इसने करीब 40 फीसद का रिटर्न दिया है। और एक साल में इसने एक लाख को 3.64 लाख रुपये में तब्दील कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Stock Market : जोमैटो शेयर पर आया सबका दिल, धड़ाधड़ पैसा लगा रहे लोग, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टार्गेट प्राइस

डिरेल हुई गाड़ी सरपट दौड़ी: इसी तरह सोमवार को डिरेल हो चुकी आईआरएफसी की गाड़ी न केवल दोबारा ट्रैक पर लौट आई है, बल्कि बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रही है। सवा 11 बजे के करीब इसमें 12 फीसद से अधिक की उछाल था और 149.80 रुपये पर पहुंच गया था। इससे पहले यह 132 रुपये पर खुला और 127.65 रुपये तक गिर गया था। इसका 52 हफ्ते का हाई 192.80 रुपये और लो 25.40 रुपये है।

पिछले तीन सत्रों में आईआरएफसी 8 फीसद से अधिक टूट चुका है। हालांकि, पिछले एक महीने में इसने 15 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में इसने अपने निवेशकों के धन को करीब 3 गुना कर दिया है। इस साल अब तक इसने करीब 50 फीसद की उछाल दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- Apeejay Surrendra Park: लिस्टिंग पर 21% रिटर्न, अब क्या हो स्ट्रैटेजी? स्टॉक बेचें या बने रहें

ये रेलवे स्टॉक भी भर रहे फर्राटा: इसके अलावा आईआरसीटीसी मामूली बढ़त के साथ 905 रुपये पर पहुंच गया था। टीटागढ़ रेल सिस्टम भी बढ़त के साथ 944.25 रुपये पर था। रेलटेल में भी आज 4.29 फीसद की तेजी है। अब यह स्टॉक 379.25 रुपये पर पहुंच गया है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top