All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPF Interest Rates: कब तक आएगा आपके अकाउंट में ब्याज का पैसा? आया या नहीं- इन 4 तरीकों से करें पता

EPFO

EPF Interest Rates: ब्याज क्रेडिट कबतक होगा, इसे लेकर EPFO का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए खाते में ब्याज की राशि जमा करने का प्रोसेस चालू है और सब्सक्राइबर्स को उनका पूरा पैसा मिल जाएगा. 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पिछले दिनों अपने करोड़ों सब्सक्राइबर्स को बड़ी खुशखबरी दी. करीब 6 करोड़ से भी अधिक पीएफ (PF) खाताधारकों के लिए बड़ी अच्छी खबर आई कि उनके पीएफ अकाउंट पर अब ब्याज बढ़कर मिलेगा. शनिवार को EPF Ineterst Rate में 0.10 फीसदी (EPF interest rate hiked) की बढ़ोतरी करने की घोषणा हुई है. EPFO ने 2023-24 के लिए पीएफ की ब्याज दर 8.25 फीसदी फिक्स कर दी है. यह पिछले 3 सालों में सबसे अधिक है. सरकार के अनुमोदन के बाद 2023-24 के लिए EPF पर ब्याज दर EPFO के छह करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी.

ये भी पढ़ें– SBI Green Rupee Term Deposits: पर्यावरण के साथ भविष्य भी बचाएं, एसबीआई लाया है नया टर्म प्लान

कब अकाउंट में क्रेडिट होगा ब्याज?

अगर आपको जानकारी नहीं है तो बता दें कि ईपीएफ अकाउंट से पैसा आपके अकाउंट में नहीं आता, या फिर ऐसा नहीं है कि ब्याज बढ़ने पर बढ़ा हुआ ब्याज आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा. ईपीएफ अकाउंट पर आपकी सैलरी से पैसा कटता रहता है, और इसपर आपको सालाना ब्याज मिलता है. यानी कि सरकार साल में इस योजना के तहत एक बार रेट रिवाइज करती है और फिर आपके ईपीएफ अकाउंट में जमा फंड पर ब्याज कैलकुलेट होकर उसी में क्रेडिट हो जाता है. 

यहां ये बता दें कि ईपीएफ खाते में ब्याज को मासिक आधार पर कैलकुलेट किया जाता है, लेकिन ये आपके अकाउंट में साल में एक बार क्रेडिट होता है. ब्याज क्रेडिट कबतक होगा, इसे लेकर EPFO का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए खाते में ब्याज की राशि जमा करने का प्रोसेस चालू है और सब्सक्राइबर्स को उनका पूरा पैसा मिल जाएगा. 

बता दें कि आमतौर पर EPFO वित्तीय वर्ष के अंत में सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में ब्याज भेज देता है, तो मार्च-अप्रैल में सब्सक्राइबर्स को उनके अकाउंट में ब्याज का पैसा मिल जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें– Google Chrome देश के लिए खतरा! सरकार ने जारी की गंभीर चेतावनी

EPF Balance कैसे चेक करें?

आप EPFO की ओर से जारी अपने पासबुक को ऑनलाइन चेक करके ये पता कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में ब्याज का पैसा आया है या नहीं. इसके कई तरीके हैं- EPFO Portal, Missed Call, Umang App और SMS के जरिए चेक करने का प्रोसेस ऐसा होगा.

1. EPFO Portal पर कैसे चेक करें पासबुक

स्टेप 1- सबसे पहले आपको EPFO Portal  https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं. इसके लिए आपके पास अपना UAN (Universal Account Number) एक्टिवेटेड होना चाहिए.

स्टेप 2- साइट ओपन होने पर ‘Our Services’ टैब पर जाएं फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू ‘for employees’ को सेलेक्ट करें.

स्टेप 3- सर्विस कॉलम के नीचे ‘member passbook’ पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अगले पेज पर आपको अपना UAN और Password डालना होगा. कैप्चा डालकर लॉग इन करें.

स्टेप 5- लॉगइन के बाद मेंबर ID डालें. इसके बाद आपका EPF Balance दिख जाएगा. इसमें आपको अकाउंट बैलेंस के साथ सभी डिपॉजिट्स की डीटेल, इस्टैब्लिशमेंट आईडी, मेंबर आईडी, ऑफिस का नाम, इंप्लॉई शेयर और इंप्लॉयर का शेयर की जानकारी भी होती है.

ये भी पढ़ें– Bank Holidays on Basant Panchami: 14 फरवरी को बैंक बंद हैं या नहीं? यहां नहीं होगा काम; ये है छुट्टियों की लिस्ट

2. Missed Call से कैसे चेक करें EPF पासबुक

आप 011- 22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. कॉल करने पर आपके पास एक SMS आएगा, जिसमें आपका बैलेंस रिफ्लेक्ट हो जाएगा. इसके लिए आपको EPF अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा. साथ ही आपके पैन और आधार नंबर के साथ आपका बैंक अकाउंट नंबर भी आपके UAN से लिंक होना चाहिए.

3. SMS से कैसे चेक करें?

मिस्ड कॉल सर्विस की तरह ही यहां आपके सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स UAN से लिंक होने चाहिए, तभी ये सर्विस यूज़ कर पाएंगे. इसके लिए आपको EPFOHO UAN ENG (या ENG की जगह जिस भी भाषा में आपको मैसेज चाहिए, उसका कोड लिखें) 7738299899 नंबर पर SMS करना होगा.

4. UMANG App से कैसे चेक करें?

स्टेप 1- UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करें और लॉग इन करें. फोन में आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.

स्टेप 2- ऐप में ‘EPFO Option’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब ‘Employee Centric Services’ पर क्लिक करें. 

स्टेप 4- अगले पेज पर ‘view passbook’ पर क्लिक करें.

स्टेप 5- अगले पेज पर आपको अपना UAN डालना होगा, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. 

स्टेप 6- अब ओटीपी डालकर लॉगइन करें, लॉगइन करने के बाद आपके पासबुक की डीटेल्स आपके सामने होंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top