All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI Green Rupee Term Deposits: पर्यावरण के साथ भविष्य भी बचाएं, एसबीआई लाया है नया टर्म प्लान

SBI

हरित निवेश के तहत उन योजनाओं में पैसा उन योजनाओं में पैसा इन्वेस्ट किया जाता है जो पर्यावरण के अनुकूल व्यावसायिक गतिविधियों और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: अब इस राज्य में कॉन्सटेबल के 6 हजार पद पर निकली नौकरियां, 20 फरवरी से कर सकेंगे अप्लाई, नहीं लगेगा शुल्क

भविष्य की जब भी बात आती है, लोग पैसा बचाने की बात करते हैं. हम भूल जाते हैं कि जब भविष्य में हमारे पास अच्छा वातावरण, शुद्ध पर्यावरण और साफ पानी नहीं होगा तो वहां पैसा भी क्या काम करेगा. इसलिए भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए पैसे के साथ-साथ हमें पर्यावरण में भी निवेश करना चाहिए. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई- भारतीय स्टेट बैंक एक ऐसा डिपॉजिट प्लान लेकर आया है जिसमें निवेशक की बचत को पर्यावरण के लिए उपयोगी बनाया जाता है.

इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टैग लाइन भी है- “एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट के साथ स्थायी भविष्य में निवेश करें. आपका पैसा, आपका प्रभाव.”

भारतीय रिजर्व बैंक ने देश में हरित गतिविधियों और परियोजनाओं के विकास के लिए धन जुटाने के मकसद से हरित जमा (Green Deposits) को मंजूरी देते हुए 11 अप्रैल 2023 में इसके बारे में दिशानिर्देश जारी किए थे.ग्रीन डिपॉजिट यानी हरित निवेश के माध्यम से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल केवल हरित गतिविधियों या परियोजनाओं की माली मदद के लिए किया जा सकता है. इसके लिए एक नई जमा योजना “एसबीआई ग्रीन रुपया टर्म डिपॉजिट” शुरू की गई है.

कौन कर सकता है निवेश
एसबीआई ग्रीन रुपया टर्म डिपॉजिट में भारतीय नागरिक और एनआरआई कोई भी निवेश कर सकता है. इस योजना में कम से कम 1000 रुपये से लेकर अधिकतम कितने भी रुपये जमा किए जा सकते हैं. यह एक टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट है. यह टैक्स बचत या आरडी स्कीम में नहीं आता है. एसबीआई ग्रीन रुपया टर्म डिपॉजिट में तीन अलग-अलग समय अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में आप 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन के लिए निवेश कर सकते हैं.

क्या है फायदा
एसबीआई ग्रीन रुपया टर्म डिपॉजिट स्कीम में ओवरड्राफ्ट, डिमांड ड्राफ्ट और लोन की सुविधा मिलती है. इसमें मैच्योरिटी भी सावधि जमा की तरह ही होती है. इस स्कीम में जमा पैसे को एसबीआई की किसी भी शाखा में ट्रांसफर करवाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर मिली थोड़ी राहत, सरकारी आंकड़े दे रहे गवाही

समय से पहले निकासी
एसबीआई ग्रीन रुपया टर्म डिपॉजिट स्कीम में सामान्य सावधि जमा- एफडी के नियम लागू होते हैं. जिस प्रकार मैच्योरिटी से पहले एफडी से पैसा निकालने पर ब्याज का जो नुकसान होता है, वही ग्रीन रुपया टर्म डिपॉजिट में लागू होता है.

कैसे करें निवेश
एसबीआई ग्रीन रुपया टर्म डिपॉजिट स्कीम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी ब्रांच से या फिर एसबीआई योनो ऐप से निवेश किया जा सकता है. इसमें निवेश के समय केवाईसी के दिशा-निर्देश लागू होते हैं.

कितना मिलता है ब्याज
एसबीआई ग्रीन रुपया टर्म डिपॉजिट स्कीम में अलग-अलग समयावधि के लिए अलग-अलग ब्याज मिलता है.
– 1111 दिन की जमा पर सामान्य ब्याज दर 6.65 फीसदी है,जबकि सीनियर सिटिजन के लिए 7.15 फीसदी के हिसाब से रिटर्न दिया जाता है. ब्लक डिपॉजिट की दशा में ब्याज दर 6.15 और 6.65 फीसदी रखी गई है.

ये भी पढ़ें– Agniveer Bharti 2024 : आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें योग्यता समेत जरूरी बातें

– 1777 दिन की जमा पर सामान्य ब्याज दर 6.65 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.15 प्रतिशत तय की गई है. ब्लक में यह रेट 6.15 और 6.65 प्रतिशत हैं.

– 2222 दिन की जमा पर सामान्य श्रेणी में 6.40 फीसदी और सीनियर सिटिजन के लिए 7.40 प्रतिशत रखी गई है. ब्लक में यह 5.90 और 6.40 प्रतिशत है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top