All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दुनियाभर में नौकरियां गायब होने की वजह AI नहीं, Mark Zuckerberg ने बताए कारण

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स META के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के जरिए  दुनियाभर की टेक कंपनियों द्वारा की जा रही छंटनी के कारण बताए हैं. साथ ही उन्होंने एआई को इसका कारण मानने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें–  गुरुग्राम मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट क्‍या है जिसकी पीएम मोदी ने रखी नींव? जानिए कितना होगा खर्च, कैसे बढ़ेगी कनेक्टिविटी

Reason Behind Tech Layoff in World :  Covid-19 महामारी के बाद दुनिया के ज्यादातर देशों की टेक कंपनियों ने अपने कर्मियों की छंटनी करने की शुरुआत की. इसी को लेकर एक पॉडकास्ट पर सोशल मीडिया कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने दुनिया के ज्यादातर देशों में टेक कंपनियों द्वारा की जा रही छंटनी के कारण बताएं हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि दुनिया में छंटनी को लेकर किए गए फैसले दर्दनाक जरूर होते हैं. लेकिन किसी भी कंपनी के भविष्य के लिए ये फैसले बेहद ही जरूरी होते हैं. इसके बाद जकरबर्ग ने कहा कि टेक कंपनियों को अब ऐसे क्षेत्रों में निवेश करना होगा जो भविष्य में विकास का वादा करते हैं.  इसके लिए, उन्हें उन क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या कम करनी होगी जो कंपनियों के लिए इतने हितकारी नहीं हैं.

मॉर्निंग ब्रू डेली पॉडकास्ट में इंटरव्यू देते हुए मार्क जकरबर्ग ने उन सभी वजहों के बारे में गहराई से चर्चा की जिनकी वजह से दुनियाभर में लोगों की नौकरियां जा रही हैं.

ये भी पढ़ें– ‘मैं आना चाहता था, लेकिन…’ अरविंद केजरीवाल VC के जरिये कोर्ट में हुए पेश, बोले- अगली बार जरूर…

Covid-19 है एक अहम कारण

पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान जकरबर्ग ने बताया कि महामारी के बाद अभी भी कंपनियां खुद को संभाल नहीं पाई हैं. कोविड के दौरान ई-कॉमर्स सेल बहुत तेजी से ऊपर गई. इसके चलते ऑनलाइन एडवरटाइजिंग में कंपनियों को बहुत लाभ हुआ. मगर, अब लोग स्टोर्स में वापस लौट रहे हैं. इसके चलते आसमान में उड़ान भर रहे एडवरटाइजिंग रेट जमीन पर आ गिरे हैं. इसके चलते अब मेटा समेत कई कंपनियों को कॉस्ट कटिंग करनी पड़ रही है. हमें अपनी ओवर हायरिंग से निपटना जरूरी हो गया है.

अच्छा टैलेंट खोया मगर भविष्य के लिए छंटनी बेहतर 

मार्क जकरबर्ग ने कहा कि छंटनी के पीछे यही एक वजह नहीं है. कंपनियां अब महसूस कर रही हैं कि ऐसे कड़े फैसले उनके लिए बेहद जरूरी हैं. कई टेक कंपनियों ने शुरुआत में छंटनी के विचार को खारिज कर दिया था. मगर, उन्हें भी एहसास हुआ है कि ऐसा करना भविष्य के लिए बेहतर है. यह कठिन फैसला है क्योंकि हम सभी ने कुछ अच्छे टैलेंट को खो दिया. मगर, हम अब ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर पा रहे हैं. कंपनी के स्टॉक भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. जकरबर्ग ने बताया कि वह अपनी कंपनियों में से मैनेजमेंट की कई लेवल कम कर रहे हैं. इंस्टाग्राम में टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर्स के पद को खत्म किया जा रहा है. इससे काम करने की क्षमता और प्रभावी हो रही है.

ये भी पढ़ें– ISRO आज रचने जा रहा है इतिहास, ‘नॉटी बॉय’ सैटेलाइट करेगा लॉन्च, जानें क्या है मिशन

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत बड़ा फैक्टर नहीं 

माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियों ने जबरदस्त कमाई के बावजूद छंटनी की है. अमेजन जैसी दिग्गज कंपनियां भी ऐसे ही इरादे जता चुकी हैं. इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. मगर, मार्क जकरबर्ग इसे ठीक नहीं मानते. उन्होंने कहा कि हमारी कंपनियों में छंटनी की बड़ी वजह एआई नहीं है. उन्होंने एप्पल को बड़ी प्रतिस्पर्धा मानते हुए कहा कि यह अच्छी कंपनी है. एप्पल अच्छा काम कर रही है. मगर, उन्होंने भरोसा दिलाया कि एप्पल की चुनौती का मेटा प्लेटफॉर्म्स डटकर सामना करेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top