All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Update: दिल्ली में मौसम ने फिर बदली करवट, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली सहि उत्तर भारत में रविवार को कोहरे की चादर देखी गई. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें– NCR में बनने जा रहे 10 हजार नए राशन कार्ड, जानिए किन लोगों को मिलेगा मौका

Delhi Weather Update: रविवार की सुबह उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे की चादर देखी गई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में दो दिनों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. IMD ने कहा कि आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हल्का कोहरा दिखाई दिया. वहीं, रविवार सुबह भुवनेश्वर के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की मोटी परत छाई रही. पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा शहर में भी घना कोहरा छाया रहा. पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में भी रविवार सुबह घने कोहरे की स्थिति दर्ज की गई. 

ये भी पढ़ें– गुरुग्राम मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट क्‍या है जिसकी पीएम मोदी ने रखी नींव? जानिए कितना होगा खर्च, कैसे बढ़ेगी कनेक्टिविटी

रास्तों पर छाया घना कोहरा

ड्राइवर शिवनाथ ने शिकायत की कि घने कोहरे के कारण ट्रैफिक जाम हो रहा है. उन्होंने बताया कि घने कोहरे के बीच हमें गाड़ी चलाने में दिक्कत हो रही है. हमें बार-बार विंडस्क्रीन से कोहरा हटाना पड़ रहा है. हरियाणा से पंजाब के बसंतपुरा गांव जा रहे ड्राइवर अमित कुमार ने शिकायत की कि कोहरे के कारण दृश्यता शून्य के करीब थी.

ये भी पढ़ें– ‘मैं आना चाहता था, लेकिन…’ अरविंद केजरीवाल VC के जरिये कोर्ट में हुए पेश, बोले- अगली बार जरूर…

जम्मू -कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर में, घाटी में बर्फबारी के तीन दिवसीय मौसम विभाग के अलर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, संभागीय आयुक्त कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि हम बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे…आखिरी अवधि में, प्रशासन ने अच्छा काम किया… इस बार तीन दिन का अलर्ट है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top