All for Joomla All for Webmasters
गुजरात

Gujarat News: एक कमरे में चल रहे 300 से ज्यादा प्राइमरी स्कूल, गुजरात विधानसभा में उठा राज्य की शिक्षा की बदहाली का मुद्दा

school

Gujarat News गुजरात विधानसभा में मंगलवार को राज्य की शिक्षा की बदहाली का मुद्दा उठाया गया। कांग्रेस विधायक ने गुजरात सरकार से शि-व्यवस्था क लेकर सवाल किए। इस दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री ने बताया कि 300 से अधिक प्राइमरी स्कूल एक ही कमरे में चल रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्राइमरी स्कूलों को लेकर सरकार काम कर रही है।

पीटीआई, गांधीनगर। गुजरात सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि राज्य में मौजूद 341 प्राइमरी स्कूल केवल एक ही कमरे में में चल रहे है। राज्य सरकार ने बताया कि शिक्षा विभाग में प्रशासनिक अधिकारियों के 1,400 पद दिसंबर 2023 तक खाली थे।

ये भी पढ़ें– SIP Investment: हर महीने करें सिर्फ 10 हजार का निवेश, देखते-देखते करोड़पति बना देगा ये तरीका!

बजट सत्र में उठा सरकारी स्कूलों का मुद्दा

बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक किरीट पटेल के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने सरकारी स्कूलों से जुड़ी जानकारी को गुजरात विधानसभा में रखा। साथ ही उन्होंने हाल के दिनों में जर्जर कक्षाओं को ध्वस्त करने, छात्रों की उपस्थिति कम होने और नई कक्षाओं के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध न होने के कुछ कारण भी विधानसभा में रखे।

शिक्षा मंत्री ने सदन को आश्वासन दिया कि इन स्कूलों में जल्द से जल्द नई कक्षाओं का निर्माण किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इन रिक्त पदों को पदोन्नति और सीधी भर्ती के माध्यम से जल्द से जल्द भरा जाएगा।

अब तक बनाए गए 65,000 से अधिक स्मार्ट क्लासरूम

31 दिसंबर 2023 तक खाली थे 1,459 पद

ये भी पढ़ें– Personal Loan:ज्‍यादा ब्‍याज के बावजूद लोग क्‍यों लेते हैं पर्सनल लोन? जानिए इसकी 3 बड़ी खासियतें

डिंडोर ने कहा कि 31 दिसंबर 2023 तक 781 पद भरे गए थे, जबकि 1,459 पद खाली थे। वहीं, कांग्रेस विधायक पटेल ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा शासन के तहत गुजरात में शिक्षा की गुणवत्ता तेजी से गिरती ही जा रही है और हम अन्य राज्यों की तुलना में राज्य कहीं भी नहीं है।

कांग्रेस विधायक ने शिक्षा-व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें– Weather Update: आज मचेगी तबाही! तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि, IMD का लेटेस्‍ट अपडेट उड़ा देगी नींद

उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार केवल प्रचार करने और गुजरात को मॉडल राज्य के रूप में पेश करने में अच्छी है, जबकि वास्तविकता इससे बिलकुल अलग है। 2023 की प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 25 प्रतिशत बच्चे गुजराती भी नहीं पढ़ सकते हैं, जबकि 47.20 प्रतिशत बच्चे अंग्रेजी नहीं पढ़ सकते हैं। पटेल ने कहा कि शिक्षा के मामले में गुजरात शीर्ष पांच राज्यों में नहीं है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top