All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

Jharkhand News: नक्‍सली संगठन JJMP के दस्ते ने पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को पीटा, पोकलेन मशीन के साथ भी की तोड़फोड़

Naxal

Jharkhand Naxal Attack झारखंड के गढ़वा में मंगलवार रात JJMP के नक्‍सलियों ने खूब आतंक मचाया। जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र में नक्‍सलियों ने भंडरिया थाना क्षेत्र के आड़ा महुआ एवं कंजिया गांव को जोड़ने वाली सड़क में सरस्वती नाला पर पुल निर्माण स्थल पर पहुंचकर पोकलेन मशीन के साथ तोड़फोड़ की। साथ ही मजदूरों को भी बेरहमी से मारा-पीटा।

ये भी पढ़ें–: झारखंड में कभी भी हो सकता है ‘खेला’, विधायकों ने किए हस्ताक्षर; जानिए क्या है विधानसभा का गणित

संवाद सहयोगी, गढ़वा। जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) ने उत्पात मचाया है। मंगलवार की रात जेजेएमपी के दस्ते ने भंडरिया थाना क्षेत्र के आड़ा महुआ एवं कंजिया गांव को जोड़ने वाली सड़क में सरस्वती नाला पर पुल निर्माण स्थल पर पहुंच कर पोकलेन मशीन के साथ तोड़फोड़ की। साथ ही मजदूरों को भी बेरहमी से मारा-पीटा।

मोबाइल, मोटरसाइकिल छिन भागे नक्‍सली

बताया जा रहा है कि आधा दर्जन की संख्या में जेजेएमपी के हथियारबंद दस्ता ने लेवी की मांग को लेकर पुल निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचा था। जेजेएमपी नक्सलियों ने पोकलेन मशीन में तोड़फोड़ की।

ये भी पढ़ें–: अंधविश्वास में पड़कर ईसाई धर्म के रास्‍ते चला था परिवार, नहीं सुधरे हालात तो हुई गलती का एहसास, की घर वापसी

साथ ही आधा दर्जन मजदूरों के साथ भी मारपीट की। इसके बाद नक्सलियों ने वहां से कर्मियों के तीन मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल भी ले गए।

इलाके में JJMP के आतंक का साया

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही भंडरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन मे जुट गई है। जबकि क्षेत्र में दहशत का महौल है।

बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से भंडरिया एवं आसपास के क्षेत्र में नक्सलियो ने विकास कार्य में लेवी की मांग को लेकर लगातार कार्य को बाधित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें–: भूत छोड़ दिया है इसलिए तो…लोगों को डराकर ईसाई धर्म अपनाने को किया जा रहा मजबूर, मतांतरण के लिए बनाया जा रहा दबाव

कुछ दिन पहले भी जेजेएमपी नक्सलियों ने क्षेत्र में पर्चा साट कर सनसनी फैलाई थी। जबकि रंका में जेजेएमपी के कमांडर टुनेश उरांव के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हो चुकी है। लेकिन आतंक का पर्याय बना टुनेश उरांव का दस्ता अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top