All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp पर चुटकियों में छुपा सकते हैं Blue Tick, किसी को नहीं मालूम चलेगा कब पढ़ा मैसेज

Hide WhatsApp Blue tick: अगर आपको ये टेंशन रहती है कि आप किसी का मैसेज पढ़ लें और किसी को खबर भी न हो तो आपके लिए ऐप में ही एक खास सेटिंग मौजूद है. आइए जानते हैं ब्लू टिक को कैसे छुपाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें–: YouTube down: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब 20 मिनट के लिए हुआ डाउन, जानिए क्या रही वजह

वॉट्सऐप हमारी डेली लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है. छोटे-बड़े सभी तरह के काम अब वॉट्सऐप पर ही आसानी से हो जाते हैं. ऐसे में कई चीज़े आसान तो हो जाती हैं, वहीं कुछ मामलों में प्राइवेसी पर खतरा भी हो जाता है. कुछ लोग कई बार ऐप पर इतने पीछे पड़ जाते हैं कि उन्हें चैटिंग पर इग्नोर करना मुश्किल हो जाता है. ऐप पर सबसे ज़्यादा परेशान करता है ब्लू टिक. इसके चलते कोई चाह कर भी किसी को इग्नोर नहीं कर पाता है.

उदाहरण के तौर पर अगर आपको कोई मैसेज भेजता है और उसे तुरंत या थोड़ी देर में पढ़ लेते हैं, तो सेंडर को ब्लू टिक दिखने लगता है. जब ये ब्लू टिक दिखने लगता है तो रिसीवर पर बहुत प्रेशर रहता है कि रिप्लाई करना ही है. मगर कई बार हमें चैट में ब्लू टिक ही नहीं दिखाई देता है, जिससे कि हमें यहीं लगता रहता है कि शायद रिसीवर ने मैसेज ही न पढ़ा हो. अगर आपको घंटों किसी की चैट में ब्लू टिक ही न दिखाई दे तो समझ लें कि उसने ब्लू टिक ऑफ कर रखा होगा.

ये भी पढ़ें– Nothing Phone (2a) की 5 मार्च को होगी लॉन्चिंग, जानें क्या होगा खास

अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि आप कैसे ब्लू टिक ऑफ कर सकते हैं तो हम बताते हैं स्टेप बाय स्टेप..

एंड्रॉयड वाले इन स्टेप्स को फॉलो करें:-

Step 1- वॉट्सऐप खोलें और स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में मौजूद तीन-डॉट मेनू आइकन पर टैप करें.

Step 2-अब ड्रॉपडाउन मेन्यू से Setting को सेलेक्ट करें.

Step 3- Settings ऑप्शन में जाकर Privacy पर टैप करें.

Step 4-अब Privacy सेक्शन में जाकर ‘Read Receipts’ ऑप्शन पर जाना होगा.

Step 5- अब स्विच को टॉगल करके ON कर दें. बस इस तरह एंड्रॉयड पर आपका काम हो गया.

ये भी पढ़ें– वैश्विक 5जी स्मार्टफोन शिपमेंट 2023 की चौथी तिमाही में 2 अरब यूनिट के पार : रिपोर्ट

iPhone वाले इस तरीके को अपनाएं…
Step 1- वॉट्सऐप खोलें और स्क्रीन के निचले-दाएं कोने में स्थित सेटिंग्स आइकन पर टैप करें.

Step 2-Settings मेनू में जाकर Privacy सेलेक्ट करें.

Step 3- इसके बाद Read Receipt ऑप्शन पर जाकर टॉगल को ऑन कर दें.

ऐसा करके आप दूसरों को यह देखने से रोक देते हैं कि आपने उनके मैसेज पढ़े हैं या नहीं. यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि इस प्रोसेस का मतलब ये भी है कि आप यह नहीं देख पाएंगे कि दूसरों ने आपके मैसेज पढ़े हैं या नहीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top