All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Brezza से 216 Kg भारी है ये एसयूवी, मगर कीमत 20 हजार रुपये कम, सेफ्टी में भी 5 स्टार

इंडियन मार्केट में मारुति ब्रेजा की बादशाहत को एक एसयूवी से जबरदस्त टक्कर मिल रही है. जनवरी 2024 इस एसयूवी ने सेल्स के मामले में ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया। ये एसयूवी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ भी आती है.

ये भी पढ़ें–: Dolphin EV: BYD ने घरेलू मार्केट में लॉन्च की डॉल्फिन ईवी हैचबैक, भारत में भी होगी एंट्री; जानिए बैटरी पैक और कीमत

नई दिल्ली. आज की तारीख में भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में एसयूवी का बोलबाला है. एंट्री से लेकर प्रीमियम लेवल तक हर सेग्मेंट में एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. मौजूदा वक्त में 1200cc इंजन क्षमता के साथ एसयूवी आ चुकी हैं और बाजार में उसे खरीदने के लिए होड़ लगी है. 4-मीटर से छोटी साइज की इन एसयूवी पर टैक्स कम लगता है इसलिए इनकी कीमत भी कम होती है. मारुति सुजुकी भी इसी सेगमेंट में ब्रेजा की बिक्री कर रही है. मारुति ब्रेजा को ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है और इसकी मासिक बिक्री 15,000 यूनिट्स के आस-पास है. अपने फ्यूल एफिसिएंट इंजन और ब्रांड के अच्छे सर्विस नेटवर्क के चलते मारुति ब्रेजा को खूब प्यार मिलता है. हालांकि इस सेगमेंट में एक ऐसी एसयूवी भी मौजूदा है जिसने बिक्री के साथ कई मामलों में ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया है.

यहां हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टाटा मोटर्स की नेक्सॉन एसयूवी है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने इस साल अपडेटेड डिजाइन में लॉन्च होने के साथ ही कोहराम मचा दिया है. पहले जहां नेक्सॉन को 8-10 हजार ग्राहकों के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही थी, वहीं अब इसकी बिक्री 17 हजार यूनिट्स को भी पार कर गई है. बीते कुछ महीनों में टाटा नेक्सॉन ब्रेजा के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. पिछले महीने यानी जनवरी 2024 में नेक्सॉन की बिक्री 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17,182 यूनिट्स रही. वहीं ब्रेजा की बात करें तो इसकी बिक्री जनवरी 2023 के मुकाबले 7% प्रतिशत बढ़कर जनवरी 2024 में 15,303 यूनिट्स रही.

ये भी पढ़ें– Elon Musk ने किया खुलासा, अब Gmail को देंगे टक्कर, जल्द आ रहा Xmail

ब्रेजा से तगड़ा है इंजन
मारुति ब्रेजा की बात करें तो कंपनी इसे 1.5-लीटर, K15 C पेट्रोल इंजन में पेश करती है. यह इंजन 103 बीएचपी की पीक पॉवर और 137 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में यह 88 बीएचपी का पॉवर जनरेट करता है. पॉवर के मामले में टाटा नेक्सॉन ब्रेजा से कहीं बेहतर प्रदर्शन देती है. नेक्सॉन में कंपनी 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देती है जो 120 बीएचपी का पॉवर और 170एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है जो 115 बीएचपी की पॉवर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. दोनों एसयूवी में 4 सिलेंडर इंजन मिलता है.

ब्रेजा से भारी लेकिन कीमत है कम
टाटा नेक्सॉन अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी के लिए भी काफी पॉपुलर है. ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में मजबूती के लिए इस कार को 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग दी गई है. वहीं ब्रेजा की बात करें तो इसके लेटेस्ट जनरेशन मॉडल क्रैश टेस्ट अभी तक नहीं हुआ है. अगर कर्ब वेट की बात करें तो टाटा नेक्सॉन का वजन 1,346 Kg है, जबकि मारुति ब्रेजा का वजन 1,130 Kg है, यानी नेक्सॉन ब्रेजा से 216 Kg भारी है.

ये भी पढ़ें– PM Kisan : चार दिन बाद जारी होगी पीएम किसान की 16वीं किस्‍त, आपको पैसे मिलेंगे या नहीं, ऐसे करें चेक

अगर कीमत को देखें तो टाटा नेक्सॉन की कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होकर 15.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वहीं, मारुति ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप नेक्सॉन के बेस मॉडल को खरीदते हैं तो ये एसयूवी आपको 20 हजार रुपये सस्ती मिल जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top