नई दिल्ली: चिप (Chip) मैन्युफैक्चरिंग पर सरकार निर्भरता घटाना चाहती है। इसके लिए सरकार ने देश में तीन सेमीकंडक्टर (Semiconductor) संयंत्र लगाने की मंजूरी दे दी है।
देश में पहला सेमीकंडक्टर प्लांट गुजरात के धोलेरा में, दूसरा गुजरात के साणंद में और तीसराा असम के मोरीगांव में लगाया जाएगा। देश में सेमीकंडक्टर के इस फैसले से चीन (China) को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल भारत के चिप मिशन (Chip Mission) को लेकर दुनियाभर के देशों में उत्सुकता देखने को मिल रही है। अमेरिका, जापान, ताइवान की कंपनियां भारत का रूख कर रही हैं। भारत के सेमीकंडक्टर मिशन (Semiconductor Mission) ने चीन की बेचैनी बढ़ा दी है। दरअसल चीन का सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में दबदबा है।
पूरी दुनिया में सेमीकंडक्टर की कुल बिक्री में चीन का एक तिहाई योगदान है। अमेरिका समेत दुनियाभर के देश सेमीकंडकटर के लिए चीन और ताइवान पर निर्भर हैं। सेमीकंडक्टर का कारोबार बहुत बड़ा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 7 वर्षों में सेमीकंडक्टर का बाजार दोगुना हो जाएगा।
चीन को लगेगा झटका जिस तरह से भारत सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, उससे चीन को झटका लगना तय है। चीन भारत के इस मिशन को रोकने की कोशिशों में भी लगा हुआ है। अभी सेमीकंडक्टर में चीन और ताइवान का दबदबा है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन सेमीकंडक्टर के डिजाइन और मैन्यूफैक्चरिंग में भले ही ताइवान से पीछे हो, लेकिन चिप वाली डिवाइसेज के प्रोडक्शन में चीन की हिस्सेदारी 35 फीसदी है। अभी ताइवान दुनिया के लिए सेमीकंडक्टर का हब है। सेमीकंडक्टर मार्केट शेयर का 63 प्रतिशत हिस्सा ताइवान का है।
ये भी पढ़ें– Zee इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड पर ब्लूमबर्ग की भ्रामक रिपोर्ट पर दिल्ली की अदालत सख्त… रिपोर्ट हटाने का आदेश
इस वजह से भारत दिखा रहा तेजी सेमीकंडक्टर के जरिए माइक्रो चिप को तैयार किया जाता है। अगर चीन और ताइवान माइक्रोचिप देने से इनकार कर दें तो पूरी दुनिया में संकट आ जाएगा। पूरी दुनिया अभी चिप के लिए इन्हीं दो देशों पर निर्भर है। इसी वजह से भारत सेमीकंडक्टर की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। चीन को डर है कि भारत में चिप मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने से दुनियाभर के देशों के पास भारत एक बड़े विकल्प के तौर पर सामने आ जाएगा। अमेरिका सहित दुनिया के कई बड़े देश चीन की दादागिरी खत्म करने के लिए भारत के चिप मिशन का समर्थन कर रहे हैं। इसी वजह से चीन की चिंता बढ़ गई है। भारत का मिशन सफल हुआ तो चीन का आर्थिक साम्राज्य बिखर जाएगा।
चीन की हालत खराब चीन की हालत इस समय खराब है। चीन का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर डूब रहा है। यहां पर बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। अब अगर चिप मेकिंग कंपनियां हाथ से निकल गई तो चीन की अर्थव्यवस्था को गहरा झटका लगेगा।
सेमीकंडक्टर इसलिए है जरूरी सेमीकंडक्टर को नए जमाने का गोल्ड कहा जा रहा है। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में सेमीकंडक्टर बहुत जरूरी हेाता है।
ये भी पढ़ें– 28% दिल्लीवालों ने सब्सिडी से बचे पैसों का किया ‘सही’ इस्तेमाल, AAP सरकार ने आर्थिक सर्वे में रखा पूरा हिसाब-किताब
टीवी, फ्रिज, ओवन, वॉशिंग मशीन, स्मार्टफोन, स्पेस सैटेलाइट, रिमोट कंट्रोल सबके लिए सेमीकंडक्टर जरूरी है। इन तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग में इसका इस्तेमाल होता है। अगर भारत का सेमीकंडक्टर मिशन कामयाब हुआ तो इससे चीन पर निर्भरता कम होगी। इसी के साथ भारत इसका निर्यात भी कर सकेगा।