All for Joomla All for Webmasters
समाचार

28% दिल्लीवालों ने सब्सिडी से बचे पैसों का किया ‘सही’ इस्तेमाल, AAP सरकार ने आर्थिक सर्वे में रखा पूरा हिसाब-किताब

Delhi Economic Survey 2023-24 : दिल्ली में सरकार की ओर से मिल रहीं मुफ्त सुविधाओं के चलते बचने वाले रुपये 61.6 फीसदी से अधिक लोगों ने खर्च कर दिए।

ये भी पढ़ें– Rameshwaram Cafe: इडली-डोसा बेचकर हर महीने ₹5 करोड़ की कमाई, कैसे हुई रामेश्वरम कैफे की शुरुआत, कौन हैं मालिक?

वहीं, 28.4 फीसदी लोगों ने इन पैसों को बचाकर अलग-अलग जगहों पर निवेश कर दिया। सात फीसदी ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने भविष्य में उन पैसों को खर्च करने के लिए बचाया। यह जानकारी दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2023-24 पेश करने के दौरान दी।

आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार मुफ्त बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा के साथ बसों में महिलाओं को सफर भी कराती है। इसके बाद भी दिल्ली का बजट सरप्लस है। दिल्लीवाले मुफ्त सुविधाओं के चलते बचने वाले पैसे को अच्छी जीवनशैली, पढ़ाई और स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ निवेश पर खर्च कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अर्शशास्त्र और सांख्यिकी विभाग ने दिल्ली में मुफ्त सुविधाओं को लेकर 3450 घरों पर अध्ययन किया। अध्ययन के आंकड़े पेश करते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली में मुफ्त बिजली का लगभग 100 फीसदी उपभोक्ताओं ने फायदा लिया। मुफ्त पानी का लाभ 76.1 लोगों को मिला। अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा 64.7 फीसदी मरीजों की मिली। इसी तरह बस में मुफ्त सफर का फायदा 58 फीसदी महिलाओं ने उठाया। निशुल्क शिक्षा का 43.7 फीसदी लोगों को लाभ हुआ। इससे उनके घर में पैसे की बचत हुई।

ये भी पढ़ें– Zee इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड पर ब्लूमबर्ग की भ्रामक रिपोर्ट पर दिल्ली की अदालत सख्त… रिपोर्ट हटाने का आदेश

आंकड़ों की मानें तो 2022-23 में अकेले बिजली सब्सिडी से दिल्लीवालों के 3161.22 करोड़ रुपये बचे। इसके अलावा पानी के बिल पर 466 करोड़ रुपये बचे।

बिजली-पानी पर इतने खर्च

3161.22 करोड़ रुपये बिजली सब्सिडी पर 2022-23 में खर्च हुए।

2426.85 करोड़ रुपये बिजली सब्सिडी पर 2023-24 में दिसंबर तक खर्च हुए

466.41 करोड़ रुपये पानी की सब्सिडी पर 2022-23 में खर्च हुए।

बचे पैसे कहां खर्च किए

3450 घरों पर अध्ययन किया गया  

7.2% ने भविष्य में खर्च करने की योजना बनाई

61.6% परिवारों ने मुफ्त सुविधाओं से बचे पैसे खर्च कर दिए

ये भी पढ़ें– Namo Bharat Train: रैपिड रेल से अब सीधे घर तक का सफर, रैपिडो करेगा मदद, जानिए कैसे होगी फोन से बुकिंग

2.8% ने दोस्तों को उधार दिए

28.4% परिवारों ने एफडी और अन्य जगहों पर निवेश किया 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top