All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhar Card पर बड़ा अपडेट, फ्री में करा लें ये काम; जून के बाद देनी होगी फीस

Aadhaar Card

Aadhar Card: यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो ये आपके काम की खबर है. सरकार ने आधार कार्ड अपडेट कराने की डेट में छूट दी है.

Aadhar Card: यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो ये आपके काम की खबर है. सरकार ने आधार कार्ड अपडेट कराने की डेट में छूट दी है. अब आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 14 जून से पहले फ्री में अपडेट करा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं फूल प्रोसेस.

ये भी पढ़ेंPM Kisan Samman Nidhi Yojana: इन शर्तों को पूरा करने वालों को ही मिलती है 2000 रुपये की किस्‍त, जानिए सबकुछ

UIDAI ने ट्वीट कर दी जानकारी
UIDAI ने ट्वीट कर कहा- फ्री में आधार अपडेट की तारीख को बढ़ा दी गई है. अब आप 14 जून 2024 तक फ्री में आधार अपडेट करा सकते हैं. UIDAI के अनुसार हर 10 साल में आधार का अपडेट करना होता है. आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि जैसी सभी जानकारी सही होना जरूरी है नहीं तो आपका महत्वपूर्ण काम काम रुक सकता है.

#UIDAI extends free online document upload facility till 14th June 2024; to benefit millions of Aadhaar holders.
This free service is available only on the #myAadhaar portal. UIDAI has been encouraging people to keep documents updated in their #Aadhaar pic.twitter.com/eaSvSWLvvt

— Aadhaar (@UIDAI) March 12, 2024 aria-hidden=”true” />

क्या है आधार कार्ड?
आधार कार्ड एक सरकारी डॉक्यूमेंट है. इस डॉक्यूमेंट की जरूरत बैंकिंग से लेकर स्कूल-कॉलेज में एडमिशन से पासपोर्ट बनवाने में भी कर सकते हैं. इसके अलावा प्रॉपर्टी खरीदने, टिकट बुक करने के लिए भी आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है.

ये भी पढ़ें100 रुपये सस्ता हो चुका है LPG सिलेंडर, ऐसे करेंगे गैस बुकिंग तो मिलेगा ₹80 का और फायदा

आधार कार्ड में घर बैठे करें अपडेट
अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती हो गई है तो घर बैठे अपने नाम, पते या जन्म तिथि में बदलाव कर सकते हैं. अगर आप 14 जून से पहले अपडेट करते हैं तो आपको कोई फीस नहीं देनी होगी. इस तारीख के बाद आपको किसी भी तरह के बदलाव के लिए आपको पैसे देने होंगे.

मुफ्त में कैसे अपडेट करें आधार?
अगर आप घर बैठे खुद से अपडेट करना चाहते हैं तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. अगर आप खुद से आधार अपडेट नहीं कर पा रहे हैं तो आप नजदीकी सेवा केंद्र में जाकर बदलाव कर सकते हैं इसके लिए आपको फीस नहीं देनी होगी.

यहां से कर सकते हैं आधार अपडेट

  • माय आधार पोर्टल (myAadhaar Portal)
  • आधार ऐप (mAadhaarApp)

ये भी पढ़ेंचार धाम यात्रा के लिए IRCTC का शानदार पैकेज, 12 दिन के टूर में फ्लाइट ट्रैवल समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

फ्री में आधार कार्ड करने का प्रोसेस

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा.
  • फोन नंबर दर्ज करने के बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा.
  • OTP दर्ज करने के बाद आपको होम स्क्रीन में कई ऑप्शन दिखेंगे.
  • आपको अपने आधार में जो अपडेट करना हो उसपर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सब्मिट बटन प्रेस करें.
  • इसके बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा.

नया आधार कार्ड बनाने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • स्कूल या कॉलेज का मार्कशीट या डिग्री
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • 10वीं का सर्टिफिकेट 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top