All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

चार धाम यात्रा के लिए IRCTC का शानदार पैकेज, 12 दिन के टूर में फ्लाइट ट्रैवल समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

chardham

IRCTC Tour Package: इस पैकेज में बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और यमुनोत्री घूमने का मौका मिल रहा है. आइए जानते हैं कि इस टूर पैकेज की शुरुआत कब से हो रही हैं और सफर के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे.

नई दिल्ली. अगर आप घूमने के शौकीन हैं और धार्मिक यात्रा का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. दरअसल,  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) चार धाम की यात्रा कराने जा रहा है. चार धाम यात्रा के एयर टूर पैकेज में आपको बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और यमुनोत्री घूमने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ेंPM Kisan Samman Nidhi Yojana: इन शर्तों को पूरा करने वालों को ही मिलती है 2000 रुपये की किस्‍त, जानिए सबकुछ

इस पैकेज की शुरुआत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से होगी. यह यात्रा मई-जून के महीनों में कराई जाएगी. इस पैकेज में पर्यटकों को होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. इसके अलावा ट्रैवल इंश्योरेंस, पार्किंग चार्ज और टोल टैक्स भी इस टूर के अंतर्गत शामिल है. ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा दी जाएगी.

यात्रा का शेड्यूल
आईआरसीटीसी की तरफ जारी किए गए टूर पैकेज में यात्रियों को 11 दिन और 12 रातें बिताने का मौका मिलेगा.यह टूर 11 मई/18 मई/25 मई से शुरू होगा. आप अपनी सुविधानुसार कोई तारीख सेलेक्ट कर सकते हैं. आपको इसके लिए पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट मिलेगी. दिल्‍ली से होते हुए हरिद्वार, केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री से वापस हरिद्वार से दिल्‍ली और फिर वापस पटना लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें Income Tax Saving: इनकम टैक्स बचाने का आखिरी मौका, सिर्फ 2 सप्ताह का समय, काम आएंगे ये उपाय

ये भी पढ़ें100 रुपये सस्ता हो चुका है LPG सिलेंडर, ऐसे करेंगे गैस बुकिंग तो मिलेगा ₹80 का और फायदा

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम– Chardham Yatra Package Ex-Mumbai (WMA59)
डेस्टिनेशन कवर– बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और यमुनोत्री
टूर डेट– 11 मई/18 मई/25 मई, 2024
टूर की अवधि– 12 दिन/11 रात
मील प्लान– ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवलिंग मोड– फ्लाइट

कितना होगा किराया?
टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 66,800 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर एक लोग हैं तो 1,03,100 रुपये, अगर दो लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 72,600 रुपये, तीन लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 66,800 रुपये किराया होगा. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 49,500 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 40,300 रुपये चार्ज है. इसके अलावा 2 से 4 साल के बच्चों के लिए 23,300 रुपये किराया होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top