All for Joomla All for Webmasters
समाचार

डेढ़ करोड़ से ज्यादा है 16 साल पुराने iPhone की कीमत, खरीदने के लिए लगा हुजूम, जानें क्या है खास

Apple ने 2007 में iPhone को स्मार्टफोन मार्केट में उतारकर नया ट्रेंड सेट कर दिया था। फीचर फोन से दुनिया ने तेजी से स्मार्टफोन पर शिफ्ट होना स्टार्ट कर दिया था।

ये भी पढ़ें:– केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होगा CAA, तीनों राज्यों के CM का रुख साफ

कुछ ऐसा ही अभी भी है क्योंकि Apple अभी भी पूरी मार्केट का ट्रेंड सेट करता है। खैर, इन सबसे अलग आज हम आपको एक ऐसे ही 16 साल पुराने आईफोन की जानकारी देने वाले हैं। इस फोन की कीमत डेढ़ करोड़ से ज्यादा है।

दरअसल iPhone को जब लॉन्च किया गया था तो ये 4GB Storage के साथ आता था। इन स्मार्टफोन्स को कुछ समय के लिए ही बनाया गया था। इसके बाद ये डिस्कंटीन्यू हो गया था। 8GB वेरिएंट के लॉन्च होने से पहले इसे मार्केट में उतारा गया था। अब कुछ आईफोन इनमें नीलाम होने जा रहे हैं। पिछली बार भी इनकी नीलामी की गई थी। पिछली बार इसकी नीलामी करीब डेढ़ करोड़ रुपए में हुई थी।

iPhone के इस वेरिएंट को लेकर भी काफी सवाल हो रहे हैं कि आखिर इसकी कीमत कितनी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:– ममता बनर्जी गंभीर रूप से हुई घायल, स‍िर से न‍िकल रहा है खून, TMC ने शेयर की फोटो, कहा- प्रार्थना करें

इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि ये आईफोन डेढ़ करोड़ से ज्यादा कीमत में नीलाम हो सकता है। जबकि 8GB वेरिएंट की नीलामी करीब 50 लाख रुपए में हुई थी। लेकिन 4GB वेरिएंट की नीलामी हमेशा से ज्यादा कीमत में होती रही है तो इस बार भी कुछ ऐसे ही कयास लगाए जा रहे हैं।

कौन खरीदेगा?

हालांकि अभी तक तो ये क्लियर नहीं कहा जा सकता है कि इस फोन को कौन खरीदेगा ? लेकिन इतना तो साफ है कि जो भी इसे खरीदेगा वो ऐपल का बहुत बड़ा ही फैन होगा। क्योंकि इतने पैसे खर्च करके हर कोई तो आईफोन नहीं खरीदने वाला है। खासकर 16 साल पुरानी टेक्नोलॉजी वाला फोन।

ये भी पढ़ें:– क्या है सुप्रीम कोर्ट का वह आदेश, जिसमें संशोधन चाहता है चुनाव आयोग, अर्जी पर आज होगी सुनवाई

इस फोन के बारे में आपको जानकारी दे दें कि 16 साल पुराना होने के बाद भी इसे कभी ओपन नहीं किया गया है। ऐसे में जो भी इसे अनबॉक्स करेगा, उसे नया ही फोन मिलने वाला है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top