All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

फोन के सेटिंग में छुपा है जान बचाने वाला ये फीचर, इमरजेंसी में बनता है सहारा

नई दिल्ली. स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है जो आजकल लोगों के हाथों में लगभग हर वक्त होता है. इस डिवाइस की खास बात ये है कि इसमें कई काम के फीचर्स होते हैं.

ये भी पढ़ें– SBI का फेलोशिप प्रोग्राम, ग्रेजुएट को मिलेंगे 70 हजार रुपये, जानिए कहां, कैसे करें अप्लाई

आज की तारीख में बैंकिंग से लेकर ऑफिस के काम तक. कई छोटे-बड़े काम फोन की मदद से आसानी से हो जाते हैं. हर वक्त साथ रहने वाले फोन में कई इमरजेंसी में काम आने वाले फीचर भी मिलते हैं. ऐसा ही एक फीचर है मेडिकल इंफॉर्मेशन एड करने का. ये फीचर इमरजेंसी में आपकी जिंदगी बचा सकता है.

एंड्रॉयड फोन्स में Medical Info एंटर करने का ऑप्शन मिलता है. चूंकि, इस इंफॉर्मेशन को फोन की लॉक स्क्रीन पर भी एक्सेस किया जा सकता है. इसलिए आपको मुसीबत के समय मदद मिल सकती है. आइए आपको बताते हैं आप ये जानकारियां कहां और कैसे एंटर कर सकते हैं.

फोन में ऐसे डालें Medical Info:

इसके लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग पर जाना होगा.

फिर यहां आपको Safety and emergency पर टैप करना होगा.

इसके बाद आपको Medical Info पर टैप करना होगा.

ये भी पढ़ें– एडवांस टैक्स पेमेंट की आज है आखिरी तारीख, जानें- ऑनलाइन पेमेंट करने का क्या है तरीका?

यहां आप मेडिकल कंडीशन, एलर्जी, मौजूदा चल रहे इलाज, ब्लड ग्रुप और घर का एड्रेस जैसी जानकारियां लिख सकते हैं.

फिर आपको इसे Save करना होगा.

बैक करने पर आपको यहां Emergency Contacts का ऑप्शन दिखाई देगा.

यहां टैप कर आप अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के नंबर भी ऐड कर दें.

इमरजेंसी में ऐसे मिलेगी मददअगर ऐसी कभी स्थिति आ गई जहां आप कुछ कह या कर पाने की स्थिति में नहीं हैं. या आपको कोई खास स्वास्थ्य वजहों से ऐसा होता है. तो ऐसे में आपका फोन काम आएगा. क्योंकि, फोन लॉक होने के बाद भी जब कोई आपके फोन को अनलॉक करने की कोशिश करेगा. तब लॉक स्क्रीन में ही नीचे की तरफ Emergency Call का ऑप्शन दिखाई देगा. जैसे ही आपकी मदद के लिए पहुंचा शख्स इस पर टैप करेगा. वैसे ही फोन में सेव किए गए इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स दिखाई देने लगेंगे.

ये भी पढ़ें– 5 बैंकों में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, सेबी के नियम ने किया मजबूर, चेक करें डिटेल

साथ ही नीचे की तरफ Medical Info लिखा दिखेगा. इस पर टैप करते ही आपके द्वारा सेव की गई सारी जानकारियां सामने आ जाएंगी. ऐसे में आपको तुरंत मेडिकल सुविधाएं भी दी जा सकती हैं और आपको परिवारजनों को कॉल करके इसकी जानकारी भी दी जा सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top