All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Infosys फाउंडर नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को गिफ्ट में दिए ₹240 करोड़ के शेयर, जानें कंपनी में कितनी हो गई हिस्सेदारी

Infosys Founder Narayana Murty Share Gift: इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को 240 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर को गिफ्ट किया है.

Infosys Founder Narayana Murty Share Gift: देश की आईटी दिग्गज फर्म के फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति ने अपने पोते को सबसे कम उम्र का करोड़पति बना दिया है. अपने चार महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को नारायण मूर्ति ने करीब 240 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का कंपनी के शेयर गिफ्ट कर दिया है. 

ये भी पढ़ें:- रुपया खर्च कर बुक कराई थी फ्लाइट, कैंसिल होने पर हाथ में आई चवन्‍नी, समझें कहां गया बाकी का पैसा

एकाग्र को मिले कंपनी के कितने शेयर?

रेगुलेटरी फाइलिंग में मिली जानकारी के मुताबिक, नारायण मूर्ति ने अपने 4 महीने के पोते एकाग्र मूर्ति को इंफोसिस में 15 लाख शेयर गिफ्ट किया है. इसी के साथ एकाग्र के पास कंपनी की 0.04 फीसदी हिस्सेदारी मिली है. 

ये भी पढ़ें:- SBI का रवैया ऐसा है कि… CJI चंद्रचूड़ ने खूब लगाई फटकार, इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में दिए सख्त आदेश

नारायण मूर्ति के पास बची कितनी हिस्सेदारी?

इन्फोसिस के 77 वर्षीय संस्थापक ने ऑफ-मार्केट लेनदेन में अपने पोते को शेयर गिफ्ट में दिए. इसके बाद Infosys में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी 0.36 प्रतिशत या 1.51 करोड़ से अधिक शेयरों तक गिर गई.

क्या है इंफोसिस के शेयर का हाल?

सोमवार को इंफोसिस का शेयर 1601 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में करीब 14 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें:- Flipkart को ऑर्डर कैंसिल करना पड़ा भारी, कस्टमर को देने पड़े 10 हजार, iPhone का किया था ऑर्डर

सुधा मूर्ति ने ली राज्यसभा सासंद पद की शपथ

नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने, जब उनके बेटे रोहन मूर्ति और पत्नी अपर्णा कृष्णन ने एक बच्चे को जन्म दिया. सुधा मूर्ति ने पिछले हफ्ते ही अपने पति की मौजूदगी में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top