All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

UPI Lite: बिना PIN डाले सबसे फास्ट ऑनलाइन पेमेंट, जानें क्या है यूपीआई लाइट, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

UPI Lite Payments: यूपीआई ने देश में डिजिटल पेमेंट को बेहद आसान बना दिया है। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए यूजर्स आसानी से किसी फोन नंबर को एंटर करके या QR Code स्कैन करके इंस्टेंट पेमेंट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:– PNB में खुलवा रखा है खाता तो 19 मार्च तक पूरा करें ये काम… वरना बंद हो जाएगा अकाउंट!

हर यूपीआई ट्रांजेक्शन, चाहें वह कितनी ही वैल्यू की क्यों ना हो, बैंक की तरफ से एक ईमेल और मैसेज आता है और पासबुक में ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड बी होती है। यूपीआई लाइट (UPI Lite) पिछले कुछ दिनों से काफी चलन में है और छोटे-छोटे पेमेंट्स करना इससे काफी आसान हो गया है।

UPI Lite क्या है?

यूपीआई लाइट, National Payments Corporation of India (NPCI) का एक ऑन-डिवाइस वॉलेट है जिसे इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके जरिए यूजर्स एक बार में 500 रुपये तक की झटपट पेमेंट कर सकते हैं। यूजर्स को इस वॉलेट में 2000 रुपये तक अधिकतम बैलेंस रखने की इजाजत है। रेगुलर यूपीआई पेमेंट से अलग सबसे खास बात है कि यूपीआई पेमेंट में ऑखेंटिकेशन के लिए PIN डालने की जरूरत नहीं होती, जिसके चलते पेमेंट असफल होने की गुंजाइश काफी कम रहती है।

यूपीआई लाइट एक ऑन-डिवाइस वॉलेट है और नए फोन पर अपग्रेड करते समय यूजर्स को अपना यूपीआई लाइट वॉलेट खाली कर लेना चाहिए। ताकि पैसे का नुकसान ना हो। हालांकि, यूपीआई लाइट वॉलेट में टॉप-अप किया गया पैसा वॉलेट के ऐप की कॉमन लाइब्रेरी में रहता है।

यूपीआई लाइट का सक्सेस रेट ज्यादा है और 50 से ज्यादा यूपीआई पेमेंट ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM आदि इसे सपोर्ट करते हैं। यूपीआई लाइट वॉलेट ऐप को सेटअप करने में कुछ सेकेंड्स ही लगते हैं।

ये भी पढ़ें:– क्यों जरूरी है ब्लू आधार कार्ड? नहीं बनवाया तो जल्‍दी बनवा लें, नहीं तो…

जानें यूपीआई लाइट को सेटअप करने और पैसे एड करने का तरीका…

स्टेप 1: BHIM, Google Pay या PhonePe जैसा कोई यूपीआई ऐप खोलें

स्टेप 2: इसके बाद enable UPI Lite ऑप्शन पर क्लिक करें और terms and conditions स्वीकार करें

स्टेप 3: यूपीआई लाइट वॉलेट (2000 रुपये तक) में टॉप-अप करने के लिए अमाउंट एंटर करें

स्टेप 4:अब यूपीआई पासकोड एंटर करके ट्रांजैक्शन ऑथेंटिकेट करें

UPI Lite से पेमेंट कैसे करें?

यूपीआई लाइट से पेमेंट करने के लिए सबसे पहले UPI-पावर्ड QR कोड स्कैन करें या फिर जिसे पैसे भेजने हैं, उसका फोन नंबर एंटर करें।

ये भी पढ़ें:– Bank Holidays: होली पर लगातार 6 दिन बंद हैं बैंक, इसी हफ्ते निपटा लें सभी जरूरी काम

इसके बाद पेमेंट ऑप्शन के तौर पर यूपीआई लाइट सिकेल्ट करें। फिलहाल यूजर्स 500 रुपये तक की पेमेंट कर सकते हैं। यूपाई लाइट अकाउंट को डिलीट भी आसानी से किया जा सकता है और इसके बाद वॉलेट में बचा पैसा बैंक अकाउंट में वापस आ जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top