All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

KVS Admission 2024-25: 1st से 12th के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, सिर्फ पहली क्लास के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए क्लास 1 से 12वीं तक में एडमिशम के लिए रजिस्ट्रेशन आज सुबह 10 बजे से शुरू कर दिया गया है. केवी संगठन ने हाल ही में केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2024 के लिए आवेदन करने के लिए विशेष रूप से एक नया पोर्टल, kvsonlineadmission.kvs.gov.in लॉन्च किया है.

ये भी पढ़ें– इस कॉलेज में मिल गया दाखिला, तो लाइफ हो जाएगी चकाचक, 32 लाख का मिलता है पैकेज

पहली क्लास के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल है. क्लास 2 से 10वीं तक में दाखिए के लिए रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल तक कराना होगा. कक्षा 11 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 की घोषणा के 10 दिन बाद शुरू होगी.

शेड्यूल के अनुसार, केवीएस कक्षा 1 की पहली सेलेक्शन लिस्ट 19 अप्रैल को प्रकाशित की जाएगी. यदि सीटें खाली रहती हैं, तो संगठन 29 अप्रैल को दूसरी लिस्ट की घोषणा करेगा.

स्टूडेंट्स का सेलेक्शन इन आधार पर होगा

-RTE

-सेवा प्राथमिकता श्रेणी से (From Service Priority Category (I and II)

ये भी पढ़ें– LIC को फिर मिला GST Notice, कंपनी से मांगे गए 39.39 लाख रुपये; 1 महीने में 13% गिर चुका है शेयर

-ऊपर दिए दोनों मानदंडों से एडमिशन देने के बाद, आरक्षित कोटा के मुताबिक दिया जाएगा.

केवीएस ने फरवरी 2024 तक सभी नए खुले केंद्रीय विद्यालयों को केवी में 1st क्लास में एडमिशन 2024 प्रक्रिया ओएलए पोर्टल से और बाकी क्लास के लिए केवल ऑफ़लाइन मोड में आयोजित करने का निर्देश दिया है.

केवीएस बालवाटिका एडमिशन 2024

बालवाटिका 1, 2, और 3 में एडमिशन चुने गए केवी में केवल ऑफ़लाइन मोड के जरिए दिए जाएंगे. पहली क्लास में एडमिशन के सभी प्रोवीजन कुल 50 केवी में केवीएस बालवाटिका 1 एडमिशन के लिए लागू होंगे.

“बालवाटिका 2 और 3 के लिए, कक्षा 2 से आगे के एडमिशन के लिए बनाए गए प्रावधान लागू होंगे.

ये भी पढ़ें– CUET UG के लिए करना है आवेदन, बढ़ गई लास्ट डेट, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

इन कक्षाओं में, नए दाखिले केवल वहीं दिए जाएंगे जहां कक्षा में बच्चों की संख्या 32 से कम है. 445 ऐसे केवी है जहां सिर्फ बालवाटिका 3 खोला गया था. इन केवी में कक्षा I प्रवेश के सभी प्रावधान, बालवाटिका -3 पर लागू होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top